Noida Aqua Line: सेक्टर 142 और बॉटनिकल के बीच चलेगी नई मेट्रो, 8 स्टेशनों का होगा निर्माण, लाखों यात्रियों को होगा फायदा
Advertisement
trendingNow11520697

Noida Aqua Line: सेक्टर 142 और बॉटनिकल के बीच चलेगी नई मेट्रो, 8 स्टेशनों का होगा निर्माण, लाखों यात्रियों को होगा फायदा

Aqua Metro News: यह मेट्रो रूट एक्सप्रेसवे के साथ-साथ चलेगा. हर मेट्रो स्टेशन पर कम से कम दो फुट ओवर ब्रिज का निर्माण किया जाएगा. हर स्टेशन पर बड़े से बड़े क्षेत्रफल को सरफेस पार्किंग के लिए रिजर्व किया जाएगा.

Noida Aqua Line: सेक्टर 142 और बॉटनिकल के बीच चलेगी नई मेट्रो, 8 स्टेशनों का होगा निर्माण, लाखों यात्रियों को होगा फायदा

Aqua Metro Line Update:  एक्वा मेट्रो लाइन के सेक्टर 142 और बॉटनिकल गार्डन के बीच पांच की जगह अब 8 मेट्रो स्टेसन बनेंगे. हाल ही में नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन की एक बैठक में यह निर्णय लिया गया है.  इस प्रोजेक्ट के पूरा होने के बाद नोएडा और ग्रेटर नोएडा के लाखों यात्री दिल्ली आसानी से पहुंच संकेगे.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस रूट पर पहले 11 स्टेशन बनाने का विचार किया गया था,  लेकिन तब यह कहा गया कि ज्यादा मेट्रो स्टेशन बनने से यात्रा में समय लगेगा. इसके बाद संख्या घटाकर 5 पर कर देने का विचार किया गया. अंत में 8 स्टेशनों के निर्माण पर मुहर लगी.

मेट्रो के दोनों ओर बनेंगे फुटओवर ब्रिज
यह मेट्रो रूट एक्सप्रेसवे के साथ-साथ चलेगा. हर मेट्रो स्टेशन पर कम से कम दो फुट ओवर ब्रिज का निर्माण किया जाएगा. एक एफओबी मेट्रो स्टेशन से शहर के पुराने सेक्टरों के लिए बनाया जाएगा. वहीं, एक्सप्रेसवे पार कर दूसरी तरफ के जो सेक्टर हैं उनके लिए भी एफओबी मेट्रो स्टेशन से बनेगा. 

लाखों लोगों को रोज होगा फायदा
बॉटनिकल गार्डन से सेक्टर 142 स्टेशन के जुड़ने से रोज लाखों यात्रियों को फायदा होगा. यहां पर इंटरचेंज स्टेशन बनेगा. फिलहाल ग्रेटर नोएडा से बॉटनिकल गार्डन आने के लिए लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है लेकिन इस रूट के बन जाने के बाद ऐसा नहीं होगा. नोएडा और ग्रेटर नोएडा के बीच आवाजाही आसान बन जाएगी.

हर स्टेशन पर होगी बड़ी पार्किंग
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस रूट के हर स्टेशन पर बड़ी पार्किंग बनेगी. मेट्रो के इस रूट पर पार्किंग की प्लानिंग अबकी बार पहले से ही की जा रही है. हर स्टेशन पर बड़े से बड़े क्षेत्रफल को सरफेस पार्किंग के लिए रिजर्व किया जाएगा.

पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की जरूरत नहीं

Trending news