Trending Photos
नई दिल्ली: नोएडा के सेक्टर 20 थाना क्षेत्र में जुलूस निकालने के दौरान पाकिस्तान (Pakistan) जिंदाबाद नारे लगने का मामला सामने आया है. सोशल मीडिया पर वीडियो वारयल होने के बाद नोएडा पुलिस (Noida Police) ने मामले का संज्ञान लेते हुए वीडियो की जांच कराई, जिसमें वीडियो को सही माना गया है. जानकारी के अनुसार, नोएडा पुलिस द्वारा 3 लोगों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है.
दरअसल, मंगलवार को ईद मिलाद-उल-नबी (Eid) के मौके पर शहर में जुलूस निकाला गया, जिसमें नोएडा सेक्टर 8 स्थित काफी भीड़ इकट्ठा हुई, उसी दौरान नारेबाजी भी की जाने लगी. वीडियो के शुरुआत में, इस्माल जिंदाबाद और हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए गए. उसी वक्त एक व्यक्ति माइक पर पाकिस्तान बोल देता है और इकट्ठा भीड़ जिंदाबाद बोल देती है. जानकारी के अनुसार, जिस वक्त यह नारे लगे उस वक्त सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस भी मौके पर मौजूद थी.
ये भी पढ़ें:- कौन सा Electric Scooter है आपके लिए बेस्ट? फीचर्स-प्राइस जान मिनटों में करें डिसाइड
नोएडा डीसीपी राजेश एस ने बताया, 'हमने इस मामले में 3 लोगों को गिरफ्तार किया है. साथ ही वीडियो की भी जांच कराई है. प्रथम दृष्टि में हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे के बीच में कोई व्यक्ति पाकिस्तान बोल देता है, जिसके कारण भीड़ भी जिंदाबाद बोल देती है.' वहीं नोएडा के एडिशनल डीसीपी रणविजय सिंह का कहना है कि हमने वीडियो की स्पेशलिस्ट से जांच कराई. इस दौरान पता चला कि वीडियो के साथ कोई छेड़छाड़ नहीं की गई. आरोपियों पर हमने संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज भी कर लिया है.
LIVE TV