जुलूस में लगे पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे, नोएडा पुलिस ने 3 को किया गिरफ्तार
Advertisement
trendingNow11011465

जुलूस में लगे पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे, नोएडा पुलिस ने 3 को किया गिरफ्तार

सोशल मीडिया पर नोएडा के एक जुलूस का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें लोग हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारों के बीच पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगा रहे हैं. इस मामले ने पुलिस ने 3 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.

नोएडा डीसीपी राजेश एस.

नई दिल्ली: नोएडा के सेक्टर 20 थाना क्षेत्र में जुलूस निकालने के दौरान पाकिस्तान (Pakistan) जिंदाबाद नारे लगने का मामला सामने आया है. सोशल मीडिया पर वीडियो वारयल होने के बाद नोएडा पुलिस (Noida Police) ने मामले का संज्ञान लेते हुए वीडियो की जांच कराई, जिसमें वीडियो को सही माना गया है. जानकारी के अनुसार, नोएडा पुलिस द्वारा 3 लोगों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है.

  1. नोएडा में जुलूस के दौरान बवाल
  2. पाकिस्तान जिंदाबाद के लगे नारे
  3. सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

पुलिस की मौजूदगी में नारेबाजी

दरअसल, मंगलवार को ईद मिलाद-उल-नबी (Eid) के मौके पर शहर में जुलूस निकाला गया, जिसमें नोएडा सेक्टर 8 स्थित काफी भीड़ इकट्ठा हुई, उसी दौरान नारेबाजी भी की जाने लगी. वीडियो के शुरुआत में, इस्माल जिंदाबाद और हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए गए. उसी वक्त एक व्यक्ति माइक पर पाकिस्तान बोल देता है और इकट्ठा भीड़ जिंदाबाद बोल देती है. जानकारी के अनुसार, जिस वक्त यह नारे लगे उस वक्त सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस भी मौके पर मौजूद थी.

ये भी पढ़ें:- कौन सा Electric Scooter है आपके लिए बेस्ट? फीचर्स-प्राइस जान मिनटों में करें डिसाइड

3 लोगों को किया गया गिरफ्तार

नोएडा डीसीपी राजेश एस ने बताया, 'हमने इस मामले में 3 लोगों को गिरफ्तार किया है. साथ ही वीडियो की भी जांच कराई है. प्रथम दृष्टि में हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे के बीच में कोई व्यक्ति पाकिस्तान बोल देता है, जिसके कारण भीड़ भी जिंदाबाद बोल देती है.' वहीं नोएडा के एडिशनल डीसीपी रणविजय सिंह का कहना है कि हमने वीडियो की स्पेशलिस्ट से जांच कराई. इस दौरान पता चला कि वीडियो के साथ कोई छेड़छाड़ नहीं की गई. आरोपियों पर हमने संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज भी कर लिया है.

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news