Coronavirus: कोरोना की बेकाबू रफ्तार, Brazil को पीछे छोड़ दुनिया में दूसरे नंबर पर पहुंचा भारत
Advertisement
trendingNow1883217

Coronavirus: कोरोना की बेकाबू रफ्तार, Brazil को पीछे छोड़ दुनिया में दूसरे नंबर पर पहुंचा भारत

Coronavirus crisis world tally: अमेरिका (US) के जॉन हॉपकिन्स विश्वविद्यालय (JHU) के आंकड़ों के मुताबिक संक्रमितों की संख्या के मामले में भारत (India) अब ब्राजील (Brazil) से आगे निकल गया है. ब्राजील में कोविड-19 (Covid-19) के अब तक 1,34,82,023 मामले आए हैं.

फाइल फोटो

नई दिल्ली: कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित लोगों की संख्या के लिहाज से ब्राजील (Brazil) को पीछे छोड़कर भारत (India) दूसरे स्थान पर पहुंच गया है. सोमवार को कोविड-19 (Covid-19) के अब तक के सर्वाधिक 1,68,912 नए केस सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1,35,27,717 हो गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में कोविड के एक्टिव केस की संख्या 12 लाख से अधिक हो गई है.

  1. कोरोना संक्रमण के मामलों में दूसरे नंबर पर भारत
  2. ब्राजील में अब कोरोना का आंकड़ा भारत से कम हुआ
  3. वर्ल्ड कोरोना टैली में अमेरिका अभी भी पहले नंबर पर

रिकवरी रेट अब 90% से कम

कोरोना संक्रमण की वजह से 904 और लोगों की मौत होने के बाद अब तक इस बीमारी की वजह से जान गवाने वालों का आंकड़ा 1,70,179 हो गया है. देश में संक्रमित लोगों के स्वस्थ होने की दर 90% से भी कम रह गई है. अमेरिका (US) के जॉन हॉपकिन्स विश्वविद्यालय (JHU) के आंकड़ों के मुताबिक संक्रमितों की संख्या के मामले में भारत ब्राजील से आगे निकल गया है. वहीं ब्राजील में कोविड-19 के अब तक 1,34,82,023 मामले आए हैं.

ये भी पढ़ें- भारत में तीसरी वैक्‍सीन को मंजूरी, जानें Sputnik V का दाम क्‍या है?

12 फरवरी को थे सबसे कम एक्टिव केस

अमेरिका में सबसे ज्यादा 3,11,98,055 मामले आ चुके हैं. वहीं पूरी दुनिया में संक्रमण का आंकड़ा 13 करोड़ 61 लाख तक पहुंच चुका है. वहीं संक्रमण के दैनिक मामलों में लगातार 33वें दिन हुई बढ़ोतरी के बीच देश में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 12,01,009  हो गई है, जो संक्रमण के कुल मामलों का 8.88% है. देश में कोरोना संक्रमण को हराकर स्वस्थ होने वालों की दर अब होकर अब 89.86% रह गई है.

देश में सबसे कम 1,35,926 उपचाराधीन मरीज 12 फरवरी को थे और सबसे अधिक 10,17,754 उपचाराधीन मरीज 18 सितंबर 2020 को थे, लेकिन अब उनकी संख्या इस आंकड़े से भी आगे निकल गई है.आंकड़ों के अनुसार, इस बीमारी से अब तक 1,21,56,529, लोग उबर चुके हैं जबकि डेथ रेट 1.26% है.

ये भी पढ़ें- दिल्ली के 14 निजी अस्पतालों में सिर्फ कोरोना मरीजों को मिलेगा इलाज, सरकार ने लिया फैसला

इस तरह बढ़ी संक्रमण की रफ्तार

भारत में कोविड-19 के मामले सात अगस्त को 20 लाख का आंकड़ा पार कर गए थे. इसके बाद संक्रमण के मामले 23 अगस्त को 30 लाख, पांच सितंबर को 40 लाख और 16 सितंबर को 50 लाख के पार चले गए थे. वैश्विक महामारी के मामले 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख, 20 नवंबर को 90 लाख और 19 दिसंबर को एक करोड़ का आंकड़ा पार कर गए थे.

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के मुताबिक, 11 अप्रैल तक  25,78,06,986 नमूनों की जांच की जा चुकी है, जिनमें से 11,80,136  नमूनों की जांच रविवार को की गई.

ये भी पढ़ें- अमेरिकी Scientists ने तैयार की अनोखी Microchip, जो Symptoms आने से पहले ही देगी Corona की जानकारी

कोरोना संक्रमण से हुई मौतों का आंकड़ा

पिछले 24 घंटे में जिन 904 लोगों की मौत हुई है, उनमें से महाराष्ट्र में 349, छत्तीसगढ़ में 122, उत्तर प्रदेश में 67, पंजाब में 59, गुजरात में 54, दिल्ली में 48, कर्नाटक में 40, मध्य प्रदेश में 24, तमिलनाडु में 22, झारखंड में 21, केरल एवं हरियाणा में 16-16 और राजस्थान एवं पश्चिम बंगाल में 10-10 लोग शामिल हैं.

संक्रमण के कारण देश में अब तक कुल 1,70,179 लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें से महाराष्ट्र में 57,987 लोग, तमिलनाडु में 12,908 लोग, कर्नाटक में 12,889 लोग, दिल्ली में 11,283 लोग, पश्चिम बंगाल में 10,400 लोग, उत्तर प्रदेश में 9,152 लोग, पंजाब में 7,507 लोग और आंध्र प्रदेश में 7,300 लोग मारे गए हैं.

ये भी पढ़ें- Corona Outbreak: बांग्लादेश में लगेगा पूर्ण Lockdown, सरकारी ऑफिस भी रहेंगे बंद

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि जिन लोगों की मौत हुई है, उनमें से 70% से अधिक लोगों को पहले से अन्य बीमारियां भी थीं. मंत्रालय ने कहा, ‘हमारे आंकड़ों का भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद के आंकड़ों से मिलान किया जा रहा है.’

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news