भारत में कोरोना वैक्सीनेशन का नया रिकॉर्ड, अब तक लगीं 85 करोड़ से ज्यादा डोज
Advertisement
trendingNow1993999

भारत में कोरोना वैक्सीनेशन का नया रिकॉर्ड, अब तक लगीं 85 करोड़ से ज्यादा डोज

भारत में कोरोना वैक्सीन अभियान (Corona Vaccine Drive) लगातार गति पकड़ रहा है. अबतक देश में दी गई खुराकों की संख्या 85 करोड़ के पार हो गई है.

 

फाइल फोटो.

नई दिल्ली: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को बताया कि Covid-19 से बचाव के लिए चल रहे राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत आज कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) की 62 लाख खुराक दी गईं, जिन्हें मिलाकर अबतक देश में दी गई खुराकों की संख्या 85 करोड़ के पार हो गई है. मंत्रालय ने बताया कि शनिवार को शाम सात बजे तक टीके की 62,42,122 खुराक दी गईं, जिन्हे मिलाकर अबतक 85,54,78,279 खुराक देश में दी जा चुकी हैं. 

  1. भारत हारेगा, कोरोना जीतेगा
  2. वैक्सीनेशन ड्राइव की रफ्तार तेज
  3. एक दिन में लगी 62 लाख खुराक
  4.  

कोरोना के खिलाफ जंग में भारत की बढ़त

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा, ‘ऐतिहासिक उपलब्धि, भारत में कोविड-19 टीकाकरण का आंकड़ा आज 85 करोड़ (85,54,78,279) के मुकाम को पार कर गया. 62 लाख (62,42,122) से अधिक खुराक आज (शनिवार) शाम सात बजे तक दी गई हैं.’ मंत्रालय द्वारा शेयर किए गए आंकड़ों के मुताबिक भारत में टीकाकरण के तहत टीके की 63,04,33,142 पहली खुराक और 22,50,45,137 दूसरी खुराक दी गई हैं. मंत्रालय के मुताबिक कोविड-19 से देश की सबसे असुरक्षित आबादी को बचाने का टीकाकरण एक हथियार है और इसकी उच्च स्तर पर नियमित समीक्षा और निगरानी की जा रही है.

यह भी पढ़ें; वॉशिंगटन से न्यूयॉर्क तक PM मोदी ने मारी बाजी, ऐसे मनवाया 'मदर ऑफ डेमोक्रेसी' का लोहा

ऐसे बढ़ा वैक्सीनेशन अभियान

बता दें, भारत में कोविड-19 से बचाव के लिए देशव्यापी टीकाकरण अभियान की शुरुआत इस साल 16 जनवरी को हेल्थ वर्कर्स को टीके की खुराक देने से हुई थी. दो फरवरी को इस अभियान का विस्तार किया गया और फ्रंटलाइन वर्कर्स का टीकाकरण शुरू हुआ. अगले चरण में एक मार्च से 60 साल से अधिक उम्र के और गंभीर बीमारियों से ग्रस्त 45 साल से ज्यादा उम्र के लोगों का टीकाकरण शुरू किया गया. एक अप्रैल से 45 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोगों को टीकाकरण कराने की सुविधा दी गई और एक मई को इसका और विस्तार कर 18 साल से ज्यादा उम्र के लिए सभी लोगों का टीकाकरण शुरू किया गया.

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news