Trending Photos
नई दिल्ली: आपने सुना होगा कि पढ़ने की कोई उम्र नहीं होती. इस बात को ओडिशा (Odisha) की सत्तारूढ़ पार्टी Biju Janata Dal के विधायक पूर्णचंद्र स्वैन (Purna Chandra Swain) ने साबित किया है. दरअसल, 49 साल के पूर्णचंद्र स्वैन ने 10वीं की बोर्ड परीक्षा दी थी, जिसमें वे 68% नंबरों के साथ पास हो गए. विधायक ने ये परीक्षा ऑफलाइन मोड में दी थी.
कोरोना महामारी की वजह से ओडिशा माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने बच्चों की ऑनलाइन बोर्ड एग्जाम कराए थे, जिसमें 10वीं के कई छात्र फेल हो गए थे. इन फेल छात्रों ने ऑफलाइन एग्जाम कराने की मांग की, जिसके बाद बोर्ड ने ऑफलाइन एग्जाम कराने का फैसला लिया. इस ऑफलाइन एग्जाम में गंजाम जिले के सुरादा से बीजेडी विधायक स्वैन भी शामिल हुए थे.
ये भी पढ़ें: इस राज्य में हैं देश के 65 फीसदी कोरोना केस, मरने वालों का आंकड़ा भी चिंताजनक
बोर्ड परीक्षा में बीजू जनता दल के सुरादा विधानसभा से विधायक बी-2 ग्रेड से पास हुए हैं. उनको 500 में से 340 नंबर मिले हैं. उन्हें पेंटिंग विषय में 85, होम साइंस में 83, ओड़िया भाषा में 67, सोशल साइंस में 61 और इंग्लिश में 44 नंबर मिले हैं. कुल मिलाकर उन्होंने 10वीं की परीक्षा में 68 फीसदी अंक प्राप्त किए हैं. परीक्षा पास करने के बाद बीजेडी विधायक चर्चा में छाए हुए हैं.
#Odisha MLA Purna Chandra Swain has finally cleared the Class 10 board exams, at the age of 49.
Swain, the member of the ruling @bjd_odisha from Surada, passed the examination with B2 grade, securing 340 out of 500 marks in the State Open School Certificate Examination. pic.twitter.com/qRtTmsNFID
— IANS Tweets (@ians_india) August 24, 2021
बता दें, बीते 5 अगस्त को ओडिशा बोर्ड ने उन छात्रों की ऑफलाइन परीक्षा कराई, जो ऑनलाइन परीक्षा के नंबरों से खुश नहीं थे. इस ऑफलाइन एग्जाम में 5223 स्टूडेंट्स पास हुए, जबकि 141 फेल हो गए. पास हुए स्टूडेंट्स में बीजेडी विधायक पूर्णचंद्र स्वैन भी शामिल हैं.
ये भी पढ़ें: Rajasthan: पहले तीन बच्चों को डूबने से बचाया, फिर चौथे को बचाते हुए खुद डूब गई 13 साल की बहादुर अनुष्का
बीजेडी विधायक पूर्णचंद्र स्वैन ओडिशा के कद्दावर नेता हैं. वे तीन बार विधानसभा का चुनाव जीत कर विधायक बन चुके हैं. उन्होंने पहले भी 10वीं की परीक्षा दी है, लेकिन वे तब पास नहीं हुए.
VIDEO-