Odisha के इस विधायक ने 49 साल की उम्र में पास की 10वीं की बोर्ड परीक्षा, जानिए किस विषय में मिले कितने नंबर
Advertisement
trendingNow1972334

Odisha के इस विधायक ने 49 साल की उम्र में पास की 10वीं की बोर्ड परीक्षा, जानिए किस विषय में मिले कितने नंबर

बीजेडी विधायक पूर्णचंद्र स्वैन (Purna Chandra Swain) पहले भी बोर्ड परीक्षा दे चुके हैं, लेकिन तब वे पास नहीं हो पाए. इस साल उन्होंने 10वीं की बोर्ड परीक्षा को 68% नंबरों के साथ पास कर लिया. उनको सबसे ज्यादा नंबर पेंटिंग विषय में मिले.

बीजेडी विधायक पूर्णचंद्र स्वैन। (फोटो क्रेडिट- ट्विट्टर)

नई दिल्ली: आपने सुना होगा कि पढ़ने की कोई उम्र नहीं होती. इस बात को ओडिशा (Odisha) की सत्तारूढ़ पार्टी Biju Janata Dal के विधायक पूर्णचंद्र स्वैन (Purna Chandra Swain) ने साबित किया है. दरअसल, 49 साल के पूर्णचंद्र स्वैन ने 10वीं की बोर्ड परीक्षा दी थी, जिसमें वे 68% नंबरों के साथ पास हो गए. विधायक ने ये परीक्षा ऑफलाइन मोड में दी थी.

  1. बीजेडी विधायक ने 49 साल की उम्र में पास की 10वीं बोर्ड परीक्षा
  2. पहले भी कई बार दे चुके हैं बोर्ड एग्जाम पर नहीं मिली थी सफलता
  3. ऑनलाइन मिले नंबरों से नाखुश छात्रों के लिए कराई गई थी ऑफलाइन परीक्षा

कोरोना महामारी की वजह से ओडिशा माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने बच्चों की ऑनलाइन बोर्ड एग्जाम कराए थे, जिसमें 10वीं के कई छात्र फेल हो गए थे. इन फेल छात्रों ने ऑफलाइन एग्जाम कराने की मांग की, जिसके बाद बोर्ड ने ऑफलाइन एग्जाम कराने का फैसला लिया. इस ऑफलाइन एग्जाम में गंजाम जिले के सुरादा से बीजेडी विधायक स्वैन भी शामिल हुए थे.

ये भी पढ़ें: इस राज्य में हैं देश के 65 फीसदी कोरोना केस, मरने वालों का आंकड़ा भी चिंताजनक

बी-2 ग्रेड से पास हुए विधायक

बोर्ड परीक्षा में बीजू जनता दल के सुरादा विधानसभा से विधायक बी-2 ग्रेड से पास हुए हैं. उनको 500 में से 340 नंबर मिले हैं. उन्हें पेंटिंग विषय में 85, होम साइंस में 83, ओड़िया भाषा में 67, सोशल साइंस में 61 और इंग्लिश में 44 नंबर मिले हैं. कुल मिलाकर उन्होंने 10वीं की परीक्षा में 68 फीसदी अंक प्राप्त किए हैं. परीक्षा पास करने के बाद बीजेडी विधायक चर्चा में छाए हुए हैं.

असंतुष्ट स्टूडेंट्स के लिए कराई गई थी ऑफलाइन परीक्षा

बता दें, बीते 5 अगस्त को ओडिशा बोर्ड ने उन छात्रों की ऑफलाइन परीक्षा कराई, जो ऑनलाइन परीक्षा के नंबरों से खुश नहीं थे. इस ऑफलाइन एग्जाम में 5223 स्टूडेंट्स पास हुए, जबकि 141 फेल हो गए. पास हुए स्टूडेंट्स में बीजेडी विधायक पूर्णचंद्र स्वैन भी शामिल हैं.

ये भी पढ़ें: Rajasthan: पहले तीन बच्चों को डूबने से बचाया, फिर चौथे को बचाते हुए खुद डूब गई 13 साल की बहादुर अनुष्का

बीजेडी विधायक पूर्णचंद्र स्वैन ओडिशा के कद्दावर नेता हैं. वे तीन बार विधानसभा का चुनाव जीत कर विधायक बन चुके हैं. उन्होंने पहले भी 10वीं की परीक्षा दी है, लेकिन वे तब पास नहीं हुए.

VIDEO-

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news