मदर्स डेः सेलिब्रिटिज से लेकर आम लोगों ने बताया क्या है दुनिया में मां का महत्व...
Advertisement
trendingNow1525834

मदर्स डेः सेलिब्रिटिज से लेकर आम लोगों ने बताया क्या है दुनिया में मां का महत्व...

मदर्स डे पर देश भर में सेलिब्रिटिज और आम लोग पूरे उत्साह और उमंग से मां को याद कर रहे हैं. 

मां एक ऐसा बंधन जो कभी नहीं टूटता. (फाइल फोटो)

नई दिल्ली: 'चलती फिरती आंखों से अजा देखी है, मैंने जन्नत तो नहीं देखी है मां देखी है'. मदर्स डे 2019 के मौके पर पूरे देश में मुनव्वर राणा की मां के ऊपर लिखी कई पंक्तियां ट्रेंड कर रही है. 

आज रविवार को विश्व भर में मदर्स डे सेलिब्रेट किया जा रहा है. भारत में भी मदर्स डे सेलिब्रेट करने का चलन हो गया है. हालांकि देश की संस्कृति में मां का महत्व सदियों से चला आ रहा है.  वैसे भी भारतीय संस्कृति में मां के साथ पिता को भी भगवान मानते हैं. 

इस दौरान सोशल मीडिया पर सेलेब्रिटीज से लेकर आम लोगों ने मां के महत्व को बताते हुए कई पोस्ट शेयर की है. अपनी पोस्ट में किसी ने मां को अनमोल बताया है तो किसी ने अपनी खास दोस्त. किसी ने लिखा है, ''जिसने जन्म दिया उससे रिश्ता अटूट होता है. एक ऐसा बंधन जो कभी नहीं टूटता.''

fallback

खिलाड़ी ज्वाला गुट्टा ने मदर्स डे पर अपनी ट्वीट में दुनिया की सभी मां को मदर्स डे की शुभकामनाएं दी है. गुट्टा ने उन्हें सुपरहिरो भी बताया है. इसके अलावा सुरेश रैना ने भी एक ट्वीट में अपनी मां और बेटी के साथ फोटो भी शेयर की करते हुए मदर्स डे की शुभकामनाएं दी है. रैना ने अपनी ट्वीट में लिखा है कि आप बिना शर्त प्यार करती हैं और बलिदान की प्रतीक हैं. आपका प्यार हर सीमा परे है.

वहीं, क्षमा त्रिपाठी ने मां की अहमियत बताते हुए लिखा है कि आज मैं जो कुछ भी हूं अपनी मां की वजह से हूं. मां ने ऐसा माहौल बनाया जिसके बिना मैं वो नहीं बन पाती जो आज हूं.

fallback

अखिलेश ने फेसबुक पर अपनी पोस्ट में लिखा है कि एक बच्चे के जीवन में मां का बहुत बड़ा स्थान होता है. मां ही एक ऐसी शख्सियत होती है जो बच्चे की हर बात बिना उसके बोले ही समझ जाती है. मां भगवान का दूसरा रूप होती है. एक बच्चे के लिए मां के क़दमों में सारा जहान होता है.

इसके अलावा कई फेसबुक यूजर्स ने मदर्स डे को आज होने वाले चुनाव के साथ जोड़़ते हुए पोस्ट किया है. अपनी एक फेसबुक पोस्ट में ज्योति मिश्रा ने लिखा है कि मां का कर्ज तो उतारा नहीं जा सकता. लेकिन कम से कम भारत मां का कर्ज उतारें. आज अच्छा नेता चुनने का मौका मिला है, अपने इस अधिकार का इस्तेमाल बढ़ चढ़ कर करें. 

वैसे आधुनिक दुनिया में मदर्स डे को सेलिब्रेट करने की शुरुआत अमेरिका में अन्ना जारविस ने 20वीं सदी में की थी. जिसे आज दुनिया के कई देशों में एक त्योहार के रूप में मनाया जा रहा है. मातृत्व के इस त्योहार को देश भर में लोग अलग-अलग तरीकों से सेलिब्रेट कर रहे हैं.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news