बंगाल के नतीजों पर शिवसेना बोली- मोदी-शाह अजेय नहीं, सिब्बल ने बताया घमंड की हार
Advertisement
trendingNow1894414

बंगाल के नतीजों पर शिवसेना बोली- मोदी-शाह अजेय नहीं, सिब्बल ने बताया घमंड की हार

पश्चिम बंगाल के विधान सभा चुनाव (West Bengal Assembly Election Result 2021) में बीजेपी की हार के बाद विपक्षी पार्टियां बीजेपी पर हमलावर हो गई हैं. शिवसेना और कांग्रेस ने कहा कि बंगाल चुनाव के नतीजों ने बता दिया है कि मोदी-शाह अजेय नहीं हैं.

सामना के संपादक और शिवसेना नेता संजय राउत (फाइल फोटो)

मुंबई: पश्चिम बंगाल विधान सभा चुनाव (West Bengal Assembly Election Result 2021) में बीजेपी की हार के बाद विपक्षी पार्टियों ने पीएम नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह पर हमला बोल दिया है. शिवसेना (Shiv Sena) ने कहा है कि बंगाल चुनाव परिणाम ने साबित कर दिया है कि पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह अजेय नहीं हैं. वहीं कांग्रेस ने कहा है कि यह 'घमंड' की हार है. 


  1. मोदी-शाह अजेय नहीं- सामना
  2. 'देश को बंगाल से सीखना चाहिए'
  3. बंगाल में अहंकार की हार हुई- कांग्रेस

शिवसेना के मुखपत्र ‘सामना’ (Saamana) में प्रकाशित संपादकीय में कहा गया कि हाल में पश्चिम बंगाल, असम, तमिलनाडु और केरल और केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी में चुनाव हुए. उनमें से सभी की निगाहें पश्चिम बंगाल पर थीं. शिवसेना ने कहा, ‘कोविड-19 वैश्विक महामारी से निपटने के बजाए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत पूरी केंद्र सरकार ममता बनर्जी को हराने के लिए बंगाल में लगी रही.’

मोदी-शाह अजेय नहीं- सामना

सामना (Saamana) में कहा गया है, ‘परिणाम से साबित होता है कि पूरा तंत्र और सभी प्रौद्योगिकियां पास होने के बावजूद मोदी-शाह अजेय नहीं हैं. पश्चिम बंगाल चुनाव परिणाम का एक पंक्ति में विश्लेषण यह है कि भाजपा हार गई और कोरोना वायरस जीत गया.’

शिवसेना (Shiv Sena) ने कहा कि पश्चिम बंगाल में जीत हासिल करने के एकमात्र लक्ष्य के साथ मोदी और शाह चुनाव प्रचार में उतरे. उन्होंने कोरोना प्रोटोकॉल का उल्लंघन करते हुए बड़ी रैलियां और रोड शो किए. अब जब बीजेपी बंगाल में हार गई है तो पार्टी में इसकी जिम्मेदारी कौन लेगा. 

'देश को बंगाल से सीखना चाहिए'

शिवसेना ने कहा कि असम और पुडुचेरी को छोड़कर बीजेपी ने अन्य राज्यों में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया. सामना के संपादकीय में कहा गया है, ‘पश्चिम बंगाल के लोगों की प्रशंसा की जानी चाहिए कि वे कृत्रिम लहर के झांसे में नहीं आए और अपनी प्रतिष्ठा के लिए एकजुट होकर खड़े रहे. देश को बंगाल से सीखना चाहिए.’

बताते चलें कि शिवसेना (Shiv Sena) ने पश्चिम बंगाल चुनाव नहीं लड़ा था. उसने इन चुनावों में सीएम ममता बनर्जी को समर्थन दिया था.

बंगाल में अहंकार की हार हुई- कांग्रेस

उधर कांग्रेस ने भी बंगाल चुनाव में बीजेपी की हार पर उस पर निशाना साधा है. कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने कहा कि ममता बनर्जी उनके सामने खड़ी हुईं और जीतीं. उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘पश्चिम बंगाल में अहंकार, ताकत, धन बल, राजनीति के लिए जय श्रीराम के इस्तेमाल, विभाजनकारी एजेंडे और निर्वाचन आयोग की हार हुई है.’

TMC ने 292 में से 213 सीटें जीती

बताते चलें कि पश्चिम बंगाल के चुनाव में ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने जोरदार जीत दर्ज की है. इन चुनावों में राज्य की 292 सीटों में से 213 पर TMC ने जीत हासिल की है. वहीं बीजेपी 77 सीटों पर विजयी रही है. राज्य में 1 सीट निर्दलीय और 1 सीट राष्ट्रीय सेक्युलर मजलिस पार्टी को मिली है. कांग्रेस और वामदलों के गठबंधन को राज्य में कोई सीट नहीं मिली है.

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news