हिजाब विवाद के बीच ओवैसी का ट्वीट, बोले- 'एक दिन एक हिजाबी बनेगी देश की PM'
Advertisement
trendingNow11096430

हिजाब विवाद के बीच ओवैसी का ट्वीट, बोले- 'एक दिन एक हिजाबी बनेगी देश की PM'

One day a Hijabi became prime minister says Asaduddin Owaisi: ओवैसी कह रहे हैं, 'हम अपनी बेटियों को 'इंशा' अल्लाह, अगर वो फैसला करती है कि अब्बा-अम्मी मैं हिजाब पहनूंगी. तो अम्मा-अब्बा कहेंगे- बेटा पहन, तुझे कौन रोकता है हम देखेंगे. हिजाब, नकाब पहनेंगे कॉलेज भी जाएंगे, कलेक्टर भी बनेंगे, बिजनेस मैन, एसडीएम भी बनेंगे.

फाइल फोटो

नई दिल्ली: कर्नाटक में जारी हिजाब विवाद (Hijab Row) की आग पूरे देश में फैल चुकी है. इस मामले को लेकर जारी सियासी बयानबाजी और दलीलों के बीच AIMIM नेता असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने एक बार फिर बड़ा बयान दिया है. 

  1. हिजाब विवाद में फिर कूदे ओवैसी
  2. AIMIM सुप्रीमो ने दिया है ये बयान
  3. 'हिजाबी बनेगी एक दिन प्रधानमंत्री'

हिजाबी बनेगी प्रधानमंत्री: ओवैसी

एआईएमआईएम नेता असदुद्दीन ओवैसी ने अपने हालिया ट्वीट में लिखा है कि 'इंशा' अल्लाह एक दिन एक हिजाबी प्रधानमंत्री बनेगी. ट्वीट किए गए वीडियो में ओवैसी कह रहे हैं, 'हम अपनी बेटियों को 'इंशा' अल्लाह, अगर वो फैसला करती है कि अब्बा-अम्मी मैं हिजाब पहनूंगी. तो अम्मा-अब्बा कहेंगे- बेटा पहन, तुझे कौन रोकता है हम देखेंगे. हिजाब, नकाब पहनेंगे कॉलेज भी जाएंगे, कलेक्टर भी बनेंगे, बिजनेस मैन, एसडीएम भी बनेंगे और एक दिन इस देश एक बच्ची हिजाब पहनकर प्रधानमंत्री बनेगी.' 

ये भी पढ़ें- देखने में सुंदर पर है जानलेवा, धरती की वो जगह जहां आप अपने रिस्क पर भी नहीं जा सकते

देखिए और सुनिए बयान

'संविधान देता है हिजाब का हक'

इससे पहले असदुद्दीन ओवैसी ने हिजाब विवाद में पुट्टास्वामी फैसले का हवाला दिया था. औवेसी ने कहा था, 'भारत का संविधान अधिकार देता है कि आप चादर ओढ़े, नकाब ओढ़े या हिजाब ओढ़े... पुट्टास्वामी का जजमेंट आपको इस बात की इजाजत देता है. यह हमारी पहचान है. मैं सलाम करता हूं उस लड़की को जिसने उन लड़कों को जवाव दिया, डरने और घबराने को जरूरत नहीं है.' उत्तर प्रदेश में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए ओवैसी ने कहा था कि कोई भी मुस्लिम महिला बिना किसी डर के हिजाब पहन सकती है.

ये भी पढ़ें- कुश्ती सिखाने वाले कोच ने फ्रेंड के साथ बैठी लड़की का किया यौन शौषण, पार्क में इस तरह अंजाम दी वारदात

कैसे शुरू हुआ मामला?

आपको बता दें कि इसी महीने की शुरुआत में कर्नाटक के उडुपी के एक कॉलेज में हिजाब पहनकर जाने वाली कुछ छात्राओं को प्रशासन ने रोका था इसके बाद अल्लाह हू अकबर का नारा लगाकर एक वायरल वीडियो के जरिए पूरे देश में मशहूर हुई बी कॉम सेकेंड इयर की छात्रा मुस्कान को मुस्लिम समाज की शेरनी जैसे संबोधन के साथ किसी ने उसे पांच लाख का इनाम देने की बात कही तो कर्नाटक में विपक्ष में बैठी जेडीएस ने भी उसके लिए काफी कुछ ऐलान किया था.

ये भी पढे़ं- पत्नी को भुट्टे की तरह भूनकर खा गया, 5 साल बाद बाद यूं हुआ सनसनीखेज खुलासा

LIVE TV

 

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news