ऑनलाइन एग्जाम हैक करने वाले बाप-बेटे गिरफ्तार, 200 लोगों को बनाया शिकार
Advertisement
trendingNow11037599

ऑनलाइन एग्जाम हैक करने वाले बाप-बेटे गिरफ्तार, 200 लोगों को बनाया शिकार

पुलिस ने आरोपियों के पास से 3 मोबाइल और 3 लैपटॉप बरामद किए हैं. अब लैपटॉप और मोबाइल की जांच के साथ अकाउंट की भी जांच की जा रही है. पुलिस को अब तक 200 लोगों के कॉम्पिटेटिव एग्जाम के बारे में जानकारी मिली है.

ऑनलाइन एग्जाम हैक करने वाले बाप-बेटे गिरफ्तार, 200 लोगों को बनाया शिकार

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने ऑनलाइन एग्जाम हैक करने वाले बाप-बेटे समेत 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपी अब तक 200 से ज्यादा कैंडिडेट को एग्जाम दिलवा चुके हैं और इसके जरिए मोटी रकम भी वसूल चुके हैं. 

  1. ऑनलाइन एग्जाम हैक करने का धंधा
  2. 200 लोगों को दिलवा चुके थे एग्जाम
  3. पुलिस ने 3 आरोपियों को किया अरेस्ट

200 लोगों को दिलवाया एग्जाम

दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल की आईएफएसओ यूनिट ने एक ऐसे गैंग को गिरफ्तार किया जो ऑनलाइन एग्जाम को हैक कर उस सिस्टम में एक्सेस करने के बाद कॉम्पिटेटिव एग्जाम करवाता था. गैंग में बाप-बेटे समेत 3 लोगों को गिरफ्तार किया है जिसमें एक आरोपी दिल्ली के शाहीन बाग का रहने वाला है. पुलिस की पूछताछ में खुलासा हुआ कि ये अब तक 200 लोगों को एग्जाम दिलवा चुके हैं.

दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल के IFSO के डीसीपी केपीएस मल्होत्रा ने Zee News को बताया की हमें पिछले कई दिनों से इस गैंग के बारे में जानकारी मिल रही थी. इसके बाद एसीपी रमन लांबा, इंस्पेक्टर भानू प्रताप, हेडकांस्टेबल मनप्रीत की टीम ने इस गैंग पर काम करना शुरू किया और फिर गैंग को ट्रेप में लेने के लिए खुद ही कैंडिडेट बन गए.

पुलिस ने ऐसे जाल में फंसाया

इसके बाद फोन के जरिए एग्जाम करवाने को लेकर डील हुई. जब गैंग के बारे में पूरी जानकारी मिल गई फिर दो  आरोपियों को अहमदाबाद से और एक को दिल्ली के शाहीन बाग से गिरफ्तार किया गया. इस गैंग में 3 आरोपियों की अहम भूमिका है जिसमें दिल्ली से गिरफ्तार आरोपी अखलाक आलम (29) सॉल्वर था और अहमदाबाद से गिरफ्तार दोनों आरोपी बाप-बेटे हैं. इनकी पहचान दीप शाह (19) और राजेश शाह (45) के तौर पर हुई है जो टेक्निकल एक्सपर्ट हैं. ये तीनों कोचिंग सेंटर भी चलाते हैं.

पुलिस ने आरोपियों के पास से 3 मोबाइल और 3 लैपटॉप बरामद किए हैं. अब लैपटॉप और मोबाइल की जांच के साथ अकाउंट की भी जांच की जा रही है. पुलिस को अब तक 200 लोगों के कॉम्पिटेटिव एग्जाम के बारे में जानकारी मिली है.

ये भी पढ़ें: आजकल आप इस शब्‍द का रोज करते हैं कम से कम 5 बार इस्‍तेमाल, बना वर्ड ऑफ द ईयर

वहीं साइबर एक्सपर्ट सन्नी नेहरा ने बताया कि कोविड के बाद से ऑनलाइन एग्जाम ज्यादा हो रहे हैं. डार्कनेट पर कई ऐसे लोग हैं जो कॉम्पिटेटिव एग्जाम करवाने के दावा करते हैं. लेकिन जिस तरह से ये आरोपी 200 लोगों को एग्जाम दिलवा चुके हैं तो ये बड़ी बात है. ये लोग इतने एक्सपर्ट होते हैं कि आर्टिफिशल इंटेलिजेंस को चकमा देकर सॉफ्टेवयर के जरिये कुछ ही मिनटों में ऑनलाइन एग्जाम को हैक कर लेते हैं. जो लोग प्रतिभाशाली हैं उन लोगों की प्रतिभा को धक्का पहुंचाते हैं.

Trending news