NCP में घमासान के बीच शिवपाल यादव का बड़ा बयान, विपक्षी एकता और BJP को लेकर कह दी ये बात
Advertisement
trendingNow11765480

NCP में घमासान के बीच शिवपाल यादव का बड़ा बयान, विपक्षी एकता और BJP को लेकर कह दी ये बात

Shivpal Yadav: शिवपाल यादव ने दावा किया कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) विपक्ष को खत्म करना चाहती है, लेकिन विपक्षी दल पूरी तरह से एकजुट हैं और आगामी लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) में भाजपा उन्हें रोक नहीं पाएगी.

NCP में घमासान के बीच शिवपाल यादव का बड़ा बयान, विपक्षी एकता और BJP को लेकर कह दी ये बात

Shivpal Yadav on Opposition Unity: महाराष्ट्र में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के अंदर जारी घमासान से जहां एक तरफ विपक्षी एकता को तगड़ा झटका लगा है, वहीं दूसरी तरफ समाजवादी पार्टी (SP) के वरिष्ठ नेता और विधायक शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Yadav) ने विपक्ष की एकजुटता को लेकर बड़ा बयान दिया है. शिवपाल यादव ने मंगलवार को दावा किया कि केंद्र में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (BJP) विपक्ष को खत्म करना चाहती है, लेकिन विपक्षी दल पूरी तरह से एकजुट हैं और आगामी लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) में भाजपा उन्हें रोक नहीं पाएगी.

विपक्ष और भी मजबूती के साथ एकजुट होगा: शिवपाल

शिवपाल यादव (Shivpal Yadav) ने लखनऊ में एक टीवी चैनल से बातचीत में बीजेपी पर विपक्ष को खत्म करने की कोशिश का आरोप लगाते हुए कहा, 'उनका यही काम है कि विपक्ष खत्म हो, लेकिन पूरा विपक्ष मिलकर 2024 में चुनाव लड़ेगा और मजबूती के साथ लड़ेगा. फिर वह (BJP) विपक्ष को रोक नहीं पाएंगे. विपक्ष पूरी तरह से एक है तथा विपक्ष और भी मजबूती के साथ एकजुट होगा.'

सपा में बड़ी जिम्मेदारी नहीं मिलने पर शिवपाल का जवाब

बीजेपी ने दावा किया था कि समाजवादी पार्टी में शिवपाल यादव (Shivpal Yadav) अपेक्षित जगह नहीं मिल रहा है. इस पर शिवपाल यादव ने कहा, 'देखिए, हम लोग एक हैं. पूरी तरह से समाजवादी हैं. हम लोगों ने तो नेताजी (सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव) से लेकर अब तक जितने भी समाजवादी नेता रहे हैं, सबके साथ काम किया है, लेकिन यह सब बातें कोई न कोई रणनीति का हिस्सा होती हैं. सबको थोड़ी बताया जाता है. जैसे ही चुनाव आएगा सबको पता लग जाएगा. समाजवादी पार्टी और मजबूती के साथ चुनाव लड़ेगी और भाजपा को हराएगी.'

समाजवादी पार्टी में फूट पड़ने के दावों पर भी दी सफाई

इसके साथ ही शिवपाल यादव (Shivpal Yadav) ने समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) में जल्द ही फूट पड़ने के बीजेपी के दावों पर भी सफाई दी. उन्होंने कहा, 'बीजेपी के छोटे से लेकर बड़े नेता तक हमारे संपर्क में रहे, लेकिन हम लोग तो समाजवादी हैं और यह हमें हिला नहीं पाए. 2017 से लेकर 2022 से लेकर अब तक हिला नहीं पाए. हम और अखिलेश फिर बैठ जाएंगे. इनको पता चल जाएगा, फिर इनके विधायक ढूंढे नहीं मिलेंगे.'

क्या ओमप्रकाश राजभर के संपर्क में है सपा विधायक?

हाल ही में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर (OP Rajbhar) ने दावा किया था कि सपा के बहुत से विधायक उनके संपर्क में हैं. इस पर शिवपाल यादव (Shivpal Yadav) ने कहा, 'हम उन्हें अच्छी तरह जानते हैं. वह हमेशा से भाजपा के संपर्क में रहे हैं. वह कभी भाजपा से अलग थे ही नहीं. हमेशा बोलते ही रहते हैं और फिर जब चुनाव आते हैं तो उनकी दुकान फिर से चलना शुरू हो जाती है.'

शरद पवार को लेकर शिवपाल यादव ने कही ये बात

महाराष्ट्र में विभाजन का सामना कर रही राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के संस्थापक शरद पवार (Sharad Pawar) के बारे में यादव ने कहा, 'कैसे भी हालात रहे हों, वह कभी डरे नहीं. कभी दबे नहीं. अब जब भी चुनाव आएगा, तब शरद पवार भारी बहुमत से जीतकर आएंगे. उनकी पार्टी में जो कुछ भी हुआ उससे उन्हें फायदा ही होगा.' समान नागरिक संहिता को लेकर शुरू की गई नई कवायद के बारे में पूछे जाने पर शिवपाल यादव ने कहा, 'जब भी चुनाव आते हैं, तब भाजपा के लोग इसी तरीके से ध्रुवीकरण की बात करने लगते हैं.'
(इनपुट- न्यूज़ एजेंसी भाषा)

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news