जम्मू कश्मीर में तीन वर्षीय बच्ची से दुष्कर्म पर राज्यपाल दुख एवं हैरानी की व्यक्त
जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने बांदीपोरा जिले में तीन वर्षीय एक बच्ची से कथित दुष्कर्म की घटना पर गहरा दुख और हैरानी व्यक्त की है.
Trending Photos
)
श्रीनगरः जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने बांदीपोरा जिले में तीन वर्षीय एक बच्ची से कथित दुष्कर्म की घटना पर सोमवार को गहरा दुख और हैरानी व्यक्त की है.
एक आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि मलिक ने कश्मीर के पुलिस महानिदेशक को मामले में तेजी से काम करने और यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है कि अपराधियों को इस शर्मनाक कृत्य के लिए कड़ी सजा दी जाए.
उन्होंने कहा, ‘‘इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना के बारे में पता चलने के बाद राज्यपाल ने आईजीपी कश्मीर एस पी पानी से तत्काल बात की और मामले की जारी जांच की विस्तृत समीक्षा की.’’
प्रवक्ता ने बताया कि राज्यपाल ने विभिन्न समुदायों के धार्मिक नेताओं से भी बात की. उन्होंने उनसे इस निर्मम घटना की एक सुर में निंदा करने और लोगों से यह अपील करने को कहा कि वे शांति कायम रखें और असामाजिक तत्वों को समाज में शांति एवं सद्भावना को बिगाड़ने का मौका न दें.
इस घटना के खिलाफ एक धार्मिक और अलगाववादी संगठन द्वारा हड़ताल के आह्वान के कारण शहर में सामान्य जन जीवन प्रभावित हुआ.
अधिकारियों ने बताया कि हड़ताल के कारण शहर में अधिकतर विद्यालय, दुकानें एवं व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रहे.