जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमलों के बावजूद अफ्सपा हटाने के पक्ष में मुफ्ती सरकार
Advertisement
trendingNow1253281

जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमलों के बावजूद अफ्सपा हटाने के पक्ष में मुफ्ती सरकार

घाटी में हुए तीन आतंकवादी हमलों में तीन पुलिसकर्मियों के शहीद होने के दिन ही जम्मू-कश्मीर सरकार ने कहा कि वह पिछले कुछ वक्त से आतंकवाद से मुक्त प्रदेश के कुछ हिस्सों से विवादित अफ्सपा कानून हटाने की दिशा में काम करेगी।

जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमलों के बावजूद अफ्सपा हटाने के पक्ष में मुफ्ती सरकार

जम्मू : घाटी में हुए तीन आतंकवादी हमलों में तीन पुलिसकर्मियों के शहीद होने के दिन ही जम्मू-कश्मीर सरकार ने कहा कि वह पिछले कुछ वक्त से आतंकवाद से मुक्त प्रदेश के कुछ हिस्सों से विवादित अफ्सपा कानून हटाने की दिशा में काम करेगी।

नेकां विधायक देवेन्द्र राणा के प्रश्न के लिखित उत्तर में मुख्यमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद ने कहा कि बेहतर होती सुरक्षा परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार उन क्षेत्रों की समीक्षा करेगी जो पिछले कुछ वक्त से आतंकवादी गतिविधियों से मुक्त हैं ताकि धीरे-धीरे अफ्सपा को हटाने की दिशा में बढ़ा जा सके। राणा जानना चाहते थे कि सरकार अफ्सपा हटाने का प्रस्ताव रख रही है या नहीं।

Trending news