TBSE त्रिपुरा बोर्ड माध्यमिक (10वीं) 2015 के नतीजों का ऐलान
Advertisement
trendingNow1259433

TBSE त्रिपुरा बोर्ड माध्यमिक (10वीं) 2015 के नतीजों का ऐलान

त्रिपुरा बोर्ड की हाई स्कूल परीक्षा परिणामों को लेकर परीक्षार्थियों का इंतजार खत्म हो गया है। त्रिपुरा माध्यमिक शिक्षा परिषद् ने 10वीं कक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है। नतीजों का ऐलान आज सुबह पौने दस बजे किया गया। नतीजे आप tripuraresults.nic.in और tbse.in वेबसाइट पर देख सकते हैं।

TBSE त्रिपुरा बोर्ड माध्यमिक (10वीं) 2015 के नतीजों का ऐलान

अगरतला: त्रिपुरा बोर्ड की हाई स्कूल परीक्षा परिणामों को लेकर परीक्षार्थियों का इंतजार खत्म हो गया है। त्रिपुरा माध्यमिक शिक्षा परिषद् ने 10वीं कक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है। नतीजों का ऐलान आज सुबह पौने दस बजे किया गया। नतीजे आप tripuraresults.nic.in और tbse.in वेबसाइट पर देख सकते हैं।

परीक्षार्थी अपने नतीजों को जानने के लिए रोल नंबर लिखकर इंटर का बटन दबाए। मिसाल के तौर पर अगर आपका रोल नंबर AGAR/F/REG-99999 है तो आप सिर्फ 99999 ही लिखें और सबमिट का बटन क्लिक करें। त्रिपुरा माध्यमिक शिक्षा परिषद् ने 10वीं कक्षा  की परीक्षा मार्च के महीने में आयोजित हुई थी। एक रिपोर्ट के मुताबिक इसमें लगभग 2 लाख परीक्षार्थी शामिल हुए थे।   

Trending news