Pakistan Plane in Indian Airspace: भारतीय हवाई सीमा में 10 मिनट तक रहा PAK एयरलाइंस का विमान, 120 किलोमीटर उड़ा; सामने आई वजह
Advertisement
trendingNow11684381

Pakistan Plane in Indian Airspace: भारतीय हवाई सीमा में 10 मिनट तक रहा PAK एयरलाइंस का विमान, 120 किलोमीटर उड़ा; सामने आई वजह

Pakistan International Airlines: द न्यूज के अनुसार, भारतीय पंजाब में तारण साहिब और रसूलपुर होते हुए नौशेरा पन्नुअन तक पहुंचने के बाद विमान वापस मुड़ा. तब तक वह 40 किलोमीटर की दूरी तय कर चुका था. भारतीय हवाई सीमा में पाकिस्तानी पायलट विमान को 20000 फीट की ऊंचाई तक ले गए.

फाइल फोटो

Pakistan International Airlines Plane in Indian Air Space: लाहौर हवाई अड्डे पर भीषण बारिश के कारण नहीं उतर पाने के बाद पाकिस्तान एयरलाइंस का एक विमान 10 मिनट तक भारतीय हवाई सीमा में रहा और भारत के पंजाब में 120 किलोमीटर की उड़ान के बाद पाकिस्तान लौट गया. स्थानीय मीडिया रिपोर्ट में यह बात कही गई है. खबर में कहा गया है कि पाकिस्तान की सरकारी विमान सेवा कंपनी की मस्कट से आ रही उड़ान पीके-248 जब 4 मई की रात आठ बजे लैंडिंग के लिए लाहौर हवाई अड्डे पर पहुंची तब वहां भारी बारिश हो रही थी. पायलट ने 8.05 बजे अल्लामा इकबाल अंतराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर लैंड करने की कोशिश की लेकिन बोइंग 777 विमान अस्थिर हो गया और लैंड नहीं कर सका.

अमृतसर के पास पहुंचा पाकिस्तानी जहाज

द न्यूज ने बताया कि एटीसी के निर्देश पर पायलट ने गो-अराउंड अप्रोच शुरू किया लेकिन भारी बारिश और कम ऊंचाई के बीच इस दौरान वो रास्ता भटक गया. विमान रात 8.11 बजे पंजाब के बधाना थाने के पास भारतीय सीमा में प्रवेश किया. बोइंग 777 विमान जब भारतीय सीमा में घुसा तब उसकी रफ्तार 292 किलोमीटर प्रति घंटे थी और वह 13500 फुट की ऊंचाई पर उड़ रहा था. वह अमृतसर से 37 किलोमीटर दूर छिना बिधी चंद गांव के पास भारत में प्रवेश किया.

इस रूट से हुआ वापस

द न्यूज के अनुसार, भारतीय पंजाब में तारण साहिब और रसूलपुर होते हुए नौशेरा पन्नुअन तक पहुंचने के बाद विमान वापस मुड़ा. तब तक वह 40 किलोमीटर की दूरी तय कर चुका था. भारतीय हवाई सीमा में पायलट विमान को 20000 फीट की ऊंचाई तक ले गए.

10 मिनट में दोबारा आया पाकिस्तानी विमान

विमान भारतीय हवाई सीमा में सात मिनट तक रहा और फिर भारतीय पंजाब के झगियां नूर मोहम्मद गांव से पाकिस्तानी सीमा में प्रवेश कर गया. इसके बाद पाकिस्तान स्थित पंजाब के कसूर जिले के दूना मब्बोकी, चांट, धूपसारी कसूर और घाटी कलंजर गांवों के रास्ते विमान दोबारा भारतीय सीमा में घुसा.

तीन मिनट बाद रात 8.22 बजे विमान भारतीय पंजाब के लाखा सिंहवाला हिथर गांव से पाकिस्तानी सीमा में वापस चला गया. उस समय विमान 23000 फीट की ऊंचाई पर था और 320 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से उड़ रहा था. द न्यूज ने बताया कि पाकिस्तानी हवाई क्षेत्र में प्रवेश के बाद विमान हुजरा शाह मुकीम और दीपालपुर होते हुए मुलतान की ओर वापस चला गया. इस पाकिस्तानी विमान ने भारतीय हवाई सीमा में 10 मिनट में करीब 120 किलोमीटर का सफर किया.

(इनपुट: IANS)

Trending news