PM मोदी के दीया जलाने की अपील को नाकाम करना चाहता था पाकिस्तान, ऐसे हुआ साजिश का खुलासा
Advertisement
trendingNow1664526

PM मोदी के दीया जलाने की अपील को नाकाम करना चाहता था पाकिस्तान, ऐसे हुआ साजिश का खुलासा

झल्लाई ISI ने भारत में फूट डालने का एक और पैंतरा चला और दीयों से आग लगने की खबरें फैला दीं. इसका खुलासा तब हुआ जब एक ही वीडियो को देश के अलग-अलग हिसों से ट्वीट करवाया गया. 

PM मोदी के दीया जलाने की अपील को नाकाम करना चाहता था पाकिस्तान, ऐसे हुआ साजिश का खुलासा

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की तरफ से 5 अप्रैल को रात 9 बजे दीया जलाने की अपील को नाकाम करने की पाकिस्तान ( Pakistan) की खुफिया एजेंसी ISI ने बड़ी साजिश रची थी. दरअसल, पीएम मोदी की 9 मिनट घर की लाइटें बंद करने और दीया जनाले की अपील के बाद सोशल मीडिया पर एक अफवाह उड़ी की इस दौरान ग्रिड फेल हो जाएंगे. हालांकि देश के लोगों ने 9 अप्रैल को एकजुटता का परिचय देते हुए 9 मिनट तक घर की लाइटें बंद रखीं. इससे ग्रिड पर कोई असर नहीं हुआ. 

  1. दीये से आग लगने का वीडियो सोशल मीडिया पर सर्कुलेट करवाया गया
  2. एक ही वीडियो को अलग-अलग जगह का बताकर सर्कुलेट करवाया गया
  3. पाकिस्तान और ISI की साजिश नाकाम हो गई

इससे झल्लाई ISI ने भारत में फूट डालने का एक और पैंतरा चला और दीयों से आग लगने की खबरें फैला दीं. इसका खुलासा तब हुआ जब एक ही वीडियो को देश के अलग-अलग हिसों से ट्वीट करवाया गया. प्रधानमंत्री की अपील के बाद 5 अप्रैल को रात 9 बजे देशवासियों ने दिया जलाया इसके तुरंत बाद ही सोशल मीडिया पर आग लगने का एक वीडियो सर्कुलेट होने लगा. आग लगने के एक ही वीडियो को इस तरह फैलाया गया कि देश के अलग-अलग शहरों में दीये से आग लग गई. सभी ने ये कहा कि उन्होंने खुद आग लगते ये देखा है. 

इसके अलावा सोशल मीडिया पर एक और अफवाह उड़ी की इस दौरान ग्रिड फेल हो जाएंगे. सूत्रों का कहना है कि ISI ने सोशल मीडिया के जरिए ये अफवाह फैलाई थी कि अगर लाइट्स ऑफ की गई तो ग्रिड फेल हो जाएंगे. अफवाह फैलाने की कोशिश नाकाम होने के बाद  ISI ने दीयों के जरिए देश के कई हिस्सों में आग लगने की झूठी खबर भी फैला दी. 

ये भी पढ़ें: 'मातोश्री' के पास पहुंचा कोरोना! ठाकरे के घर के करीब चाय बेचने वाले को हुआ संक्रमण

सुरक्षा एजेंसियों का कहना है कि जब पूरी दुनिया का ध्यान कोरोना वायरस से निपटने में है उस वक्त ISI भारत के खिलाफ साजिश रच रहा है.  वहीं कोरोना वायरस के चलते पाकिस्तान की आईएसआई अफगानिस्तान और कश्मीर में बड़े आतंकी हमले की साजिश  रच रही है

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news