भारतीय सेना के खिलाफ बैट हमले की संभावित कोशिश के लिए पाकिस्तान की सेना ने एलओसी पर 100 से ज्यादा एसएसजी (स्पेशल सर्विस ग्रुप) कमांडो तैनात किए हैं.
Trending Photos
नई दिल्ली: भारतीय सेना के खिलाफ बैट हमले की संभावित कोशिश के लिए पाकिस्तान की सेना ने एलओसी पर 100 से ज्यादा एसएसजी (स्पेशल सर्विस ग्रुप) कमांडो तैनात किए हैं. पाकिस्तान के इन कमांडो की हर गतिविधि पर भारतीय सेना पैनी निगाह रखे हुए हैं. भारतीय सेना इन कमांडो की गतिविधियों पर पैनी नजर बनाए हुए है.
सेना के सूत्रों के मुताबिक, इन कमांडो को जैश-ए-मोहम्मद जैसे आतंकी संगठनों के साथ नजदीकी से काम करते देखा गया है. पाक सेना के इन कमांडो ने कई बार सीजफायर उल्लंघन किया है. भारतीय सेना के जवाबी हमले में कई को अपनी जान भी गंवानी पड़ी है. भारतीय एजेंसियों ने पाक क्षेत्र के सर क्रीक क्षेत्र में भी पाकिस्तानी कमांडों की तैनाती देखी है.
चीन ने याद दिलाया इतिहास तो इंडियन आर्मी का आया जवाब- 'हम अब नहीं हैं 1962 की सेना'
विंग कमांडर अभिनंदन 3 सितंबर को फिर उड़ाएंगे मिग 21, इसी से उन्होंने मार गिराया था पाकिस्तानी F-16
हाल ही में, इंटेलीजेंस से प्राप्त जानकारी के अनुसार जैश-ए-मोहम्मद ने लीपा घाटी में 12 अफगानी जिहादियों की एक टीम तैनात की है. ये आतंकवादी भारतीय सेना के खिलाफ कार्रवाई के लिए बैट हमला कर सकते हैं. जैश सरगना मसूद अजहर के भाई रऊफ अजहर ने 19-20 अगस्त को बहवलपुर में अपने टेररिस्ट लॉन्च कमांडरों के साथ बैठक की थी.
आतंकवादियों को भारतीय सुरक्षा बलों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए तैयार किया जा रहा है. सूत्रों के मुताबिक, पाकिस्तान की एजेंसियां भी भारतीय सुरक्षा बलों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए अफगानी आतंकवादियों की भर्तियां कर रही हैं. माना जा रहा है कि अफगानी आतंकियों का चयन स्थानीय कमांडरों के तौर पर कश्मीरी आतंकियों के स्थान पर किया जा रहा है.
(इनपुट: ANI से)