पाकिस्तान का दावा-भारतीय पनडुब्बी हमारे इलाके में घुसी, भारत ने खोल दी पोल
Advertisement
trendingNow1503901

पाकिस्तान का दावा-भारतीय पनडुब्बी हमारे इलाके में घुसी, भारत ने खोल दी पोल

पाक‍िस्‍तान के अध‍िकार‍ियों का कहना है कि सोमवार को भारतीय पनडुब्‍बी ने उसकी समुद्री सीमा में घुसने का प्रयास किया था. लेकिन उनके इस दावे की भारत ने पोल खोल दी है.

पाकिस्तान का दावा-भारतीय पनडुब्बी हमारे इलाके में घुसी, भारत ने खोल दी पोल

नई दिल्ली: भारतीय वायुसेना द्वारा पाकिस्तान में की गई एयरस्ट्राइक के बाद पड़ोसी देश बौखलाया हुआ है. इस एयरस्ट्राइक  के बाद पाकिस्तान आए दिन झूठे दावे कर रहा है. अब उसने एक नया दावा किया है. उसका कहना है कि सोमवार को भारतीय सबमरीन ने उसकी समुद्री सीमा में घुसने का असफल प्रयास किया था. लेकिन पाकिस्तान के इस झूठे दावे की भारत ने पोल खोल दी है.

पुलवामा हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव के बीच पाकिस्तानी नौसेना ने मंगलवार को दावा किया कि उसने अपने देश के जलक्षेत्र में घुसने की एक भारतीय पनडुब्बी की कोशिश को नाकाम कर दिया. पाकिस्तान की नौसेना ने मीडिया के साथ एक फुटेज भी साझा की जिसे उसने ‘‘असली’’ बताया. चित्र में दिखाया गया है कि फुटेज चार मार्च को रात आठ बजकर 35 मिनट पर बनाई गई. भारत ने उसके इस दावे को झुठलाते हुए कहा कि पाकिस्‍तान ने जो फुटेज दिखाई है, वह 2016 की है.

इस संबंध में एक प्रवक्ता ने अपने बयान में कहा, ‘‘पाकिस्तानी नौसेना ने पनडुब्बी को पीछे हटाने के लिए विशेष कौशल का प्रयोग किया और उसे पाकिस्तानी जलक्षेत्र में प्रवेश से रोकने में सफलता पाई.’ प्रवक्ता ने कहा, ‘‘पाकिस्तान की शांति की नीति के मद्दनेजर भारतीय पनडुब्बी को निशाना नहीं बनाया गया.’

उन्होंने कहा कि भारत को इस घटना से सीख लेनी चाहिए और ‘‘शांति की ओर आगे बढ़ना चाहिए.’ नौसेना ने कहा, ‘‘पाकिस्तानी नौसेना अपने जलक्षेत्र की रक्षा करने के लिए सदैव तत्पर है और किसी भी प्रकार की आक्रामकता का पूरी ताकत के साथ जवाब देने में सक्षम है.’ नौसेना ने दावा किया कि यह नवंबर 2016 के बाद से दूसरा ऐसा मामला है जब उसने भारतीय नौसेना को पाकिस्तान के जलक्षेत्र में प्रवेश की कोशिश करते पकड़ा है.

रिपोर्ट में कहा गया है कि इससे पहले 2016 में पाकिस्तान ने भारतीय पनडुब्बी को देश के जलक्षेत्र में प्रवेश करने से सफलतापूर्वक रोका था. उल्लेखनीय है कि जम्मू कश्मीर के पुलवामा में 14 फरवरी को हुए जैश-ए-मोहम्मद के आतंकवादी हमले में भारत के 40 जवान शहीद हो गए थे. इसके बाद भारतीय वायुसेना ने 26 फरवरी को पाकिस्तान के भीतर बालाकोट में जैश के शिविर को निशाना बनाया था.

इसके अगले दिन पाकिस्तान और भारत के बीच हवाई संघर्ष में मिग 21 गिर गया था और उसके पायलट विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान को पाकिस्तान ने हिरासत में ले लिया था.उन्हें शुक्रवार को भारत को सौंपा गया था.

Input : Bhasha

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news