ISI का भारत के खिलाफ नया 'गेमप्‍लान', खालिस्तान आतंकियों की ली मदद
Advertisement
trendingNow1791704

ISI का भारत के खिलाफ नया 'गेमप्‍लान', खालिस्तान आतंकियों की ली मदद

खालिस्तान समर्थित आतंकियों की मदद से ISI पाकिस्तान से सटे जम्मू, पंजाब, राजस्थान और गुजरात सीमा के रास्तों से भारत में हथियार पहुंचाने की साजिश रच रही है.

खालिस्तान आतंकियों की मदद से ISI ने बनाया प्लान.(फाइल फोटो)

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के नगरोटा (Nagrota) एनकाउंटर में मारे गए चार आतंकवादियों से बड़ी मात्रा में हथियार और गोला बारूद बरामद हुए थे, जिनसे पाकिस्तान (Pakistan) द्वारा रची जा रही बड़े आतंकी हमले की साजिश का खुलासा हुआ. भारतीय अधिकारियों को उस वक्त पूरा यकीन हो गया जब भारत-पाक सीमा के पास रिगाल इलाके में सुरक्षालों को एक 150 मीटर लंबी सुरंग मिली जिसका दूसरा छोर पाकिस्तान में था. 

खालिस्तान आतंकियों की मदद से ISI ने बनाया प्लान
उस सुरंग में पाकिस्तान की मुहर लगे बालू के कट्टे भी मिले थे, जिनसे सुरंग से बाहर निकलने के लिए सीढ़ी बनाई गई थी. खुफिया एजेंसियों के मुताबिक, पाकिस्तानी ISI खालिस्तान (Khalistan) समर्थित आतंकवादियों की मदद से पंजाब (Punjab), गुजरात (Gujarat), राजस्थान (Rajasthan) और जम्मू सीमा से भारत में बड़े पैमाने पर हथियारों की सप्लाई में लगी हुई है. पिछले कुछ समय देखा गया है कि ड्रोन और टनल के जरिए हथियारों का जखीरा जम्मू-कश्मीर में पहुंचाने की कोशिशें की गई थीं. हालांकि सुरक्षाबलों ने इन्हें सही समय पर नाकाम कर दिया.

J&K में हथियारों की स्मगलिंग से बढ़ी चिंता
जानकारी के अनुसार, सुरक्षाबलों के साथ हो रहे एनकाउंटर से जहां बड़ी संख्या में आतंकी मारे जा रहे हैं, वहीं दूसरी ओर आतंकियों के पास हथियारों की भारी कमी होने लगी है. LOC और पाकिस्तान से सटे अंतरराष्ट्रीय सीमा पर कड़ी चौकसी के चलते पाकिस्तान के लिए आतंकियों की घुसपैठ कराना अब आसान नहीं रहा है. अक्सर इन घुसपैठ के दौरान आतंकियों को सुरक्षा बल सीमा पर ही मार गिराते हैं. लेकिन पंजाब, राजस्थान और जम्मू सीमा के जरिए खालिस्तान समर्थित आतंकियों के जरिए जम्मू-कश्मीर में हथियारों की स्मगलिंग की पाकिस्तान की साजिश चिंता बढ़ाने वाली है. 

पीएम मोदी ने की थी 'सुरक्षा बैठक'
पिछले दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने भी नगरोटा में मारे गए चार आतंकवादियों और उनके पास से बरामद भारी हथियारों के बाद दिल्ली में एक आम सुरक्षा बैठक की थी. इसमें सुरक्षा एजेंसियों ने प्रधानमंत्री को रिपोर्ट दी थी कि किस तरीके से पाकिस्तान लगातार जम्मू-कश्मीर में आतंकी साजिश में लगा हुआ है. बताते चलें कि सांबा जिले में एनकाउंटर के दौरान मारे गए आतंकवादियों के पास से सुरक्षाबलों ने AK सीरिज की 11 राइफलों समेत चीन में बने हुए 30 हैंड ग्रेनेड, रॉकेट लॉन्चर से दागे जाने वाले 6 ग्रेनेड, 3 पिस्टल, 2 आईईडी रिमोट, 2 कटर, दवाई, कंबल, सूखे मेवे और अर्धनिर्मित विस्फोटक बरामद किए थे. 

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news