15 August: 32 घंटों तक प्रभावित रहेगी Delhi Metro के स्टेशनों पर मिलने वाली ये सुविधा
Advertisement
trendingNow1963706

15 August: 32 घंटों तक प्रभावित रहेगी Delhi Metro के स्टेशनों पर मिलने वाली ये सुविधा

15 अगस्त के चलते दिल्ली के मेट्रो स्टेशनों पर पार्किंग सुविधा 32 घंटों तक बाधित रहेगी. लाल किले पर हर साल आयोजित होने वाले कार्यक्रम के पूरा होने के बाद करीब 2 बजे पार्किंग सुविधा वापस बहाल की जाएगी. DMRC ने ट्वीट करके ये जानकारी दी है.  

फाइल फोटो.

नई दिल्ली: स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) के अवसर पर सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) के सभी मेट्रो स्टेशनों पर पॉर्किंग (Metro Parking) की सुविधा शनिवार सुबह से 15 अगस्त दोपहर 2 बजे तक बंद रहेगी.

  1. 32 घंटों तक प्रभावित रहेगी दिल्ली के मेट्रो स्टेशनों पर पार्किंग सुविधा
  2. 15 अगस्त पर दिल्ली में सुरक्षा के मद्देनजर लिया गया फैसला
  3. DMRC ने ट्विटर पर दी जानकारी, मेट्रो सर्विस में कोई बदलाव नहीं

32 घंटे प्रभावित रहेगी सेवा

दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) ने ट्वीट करते हुए कहा, 'दिल्ली मेट्रो स्टेशनों पर 14 अगस्त 2021 को सुबह 6 बजे से लेकर 15 अगस्त 2021 को दोपहर 2 बजे तक पार्किंग की सुविधा उपलब्ध नहीं रहेगी. स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सुरक्षा उपायों के मद्देनजर ऐसा किया जा रहा है.' यानी 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस मनाए जाने के बाद दोपहर 2.00 बजे के बाद मेट्रो स्टेशन्स पर पार्किंग यात्रियों के लिए खोल दी जाएगी.

मेट्रो सेवाएं नहीं होंगी प्रभावित

हालांकि इस दौरान मेट्रो सेवाएं चालू रहेंगी. उसमें किसी भी तरह का कोई बदलाव नहीं किया गया है. डीएमआरसी ने सिर्फ 32 घंटो के लिए दिल्ली के सभी मेट्रो स्टेशनों की पार्किंग सुविधाएं प्रभावित रहने की बात कही है. वहीं 15 अगस्त के चलते सभी मेट्रो स्टेशन पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. किसी भी तरह की चूक ना हो इसलिए मेट्रो स्टेशन परिसर में समय-समय पर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है.

(इनपुट- हरीश झा)

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news