इन दिनों सोशल मीडिया पर ये पोस्ट काफी वायरल हो रही है. लोग इसे पोस्ट को पढ़कर मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं. कुछ समय पहले फ्लिपकार्ट ने भी एक ऐसी ही पोस्ट को शेयर करते हुए मजेदार कमेंट किया था.
Trending Photos
हैदराबाद: आमतौर पर ऑनलाइन ऑर्डर (Online Order) प्लेस करते वक्त लोग एड्रेस वाले कॉलम में अपने घर, गली, मोहल्ले या लोकेलिटी की जानकारी देते हैं. ताकि डिलिवरी के समय किसी तरह की परेशानी न हो सके. लेकिन हैदराबाद (Hyderabad) के एक शख्स ने इस कॉलम में कुछ ऐसा लिखा दिया, जिसे पढ़कर ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट (Flipkart) भी अपनी हंसी रोक नहीं सका और ट्विटर पर मजेदार रिऐक्शन दिए.
सोशल मीडिया (Social Media) पर भी इसका फोटो खूब वायरल (Viral Post) हो रहा है, जिसमें एड्रेस वाले कॉलम में लिखा है, 'पाशा भाई की दुकान पर आकर पूछ लेना, सलीम लाला किधर रहते हैं, सीधा घर तक छोड़ने आएगा.' इस फोटो को अरुण बोतरा नाम के एक शख्स ने अपने ट्विटर एकाउंट से शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'एड्रेस #हैदराबादी स्टाइल'. इस मैसेज को पढ़कर लोग अपनी हंसी को रोक ही नहीं पा रहे हैं.
Adreess, #Hyderabad style pic.twitter.com/2w1QQWlneg
— Arun Bothra (@arunbothra) January 15, 2021
फ्लिपकार्ट ने भी अपने ऑफिशियल अकाउंट से इसी तरह के एक अन्य फोटो को शेयर करते हुए मजेदार कमेंट लिखा. कंपनी ने कैप्शन में लिखा, ''घर एक मंदिर है' का नया लेवल'. ये पोस्ट जुलाई 2020 की है. लेकिन आज सोशल मीडिया पर दोबारा वायरल हो रही है. ये ऑर्डर राजस्थान के कोटा में उदयवीर शक्तिवात का है जिन्होंने एड्रेस वाले कॉलम में लिखा था, 'मंदिर के समाने आते ही फोन लगा लेना में आ जाउंगा'.
Taking ‘Ghar ek mandir hai’ to a whole new level! pic.twitter.com/uuDoIYLyId
— Flipkart (@Flipkart) July 9, 2020
VIDEO