'अगर अच्छी सड़कें चाहिए तो पैसे देने पड़ेंगे', जानिए नितिन गडकरी ने क्यों दिया ऐसा बयान
Advertisement
trendingNow1987757

'अगर अच्छी सड़कें चाहिए तो पैसे देने पड़ेंगे', जानिए नितिन गडकरी ने क्यों दिया ऐसा बयान

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी नितिन गडकरी ने कहा कि यदि आपको बेहतर सड़कें चाहिए तो उसके लिए कुछ भुगतान भी करना पड़ेगा.

नितिन गडकरी ने कहा कि 'अच्छी सड़कों के लिए भुगतान तो करना होगा'

सोहना: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने गुरुवार को राष्ट्रीय राजमार्गों पर टोल शुल्क के बारे में सवालों के जवाब देते हुए कहा कि लोगों को बेहतर सड़कों और अच्छी सेवाओं के लिए भुगतान करना होगा. साथ ही उन्होंने बताया कि एक्सप्रेसवे बनने से यात्रा के समय और ईंधन की लागत को कम करने में कैसे मदद मिलती है.

  1. हरियाणा के सोहना में बोले नितिन गडकरी
  2. 'अच्छी सड़कों के लिए भुगतान तो करना होगा'
  3. गडकरी ने की दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे की समीक्षा
  4.  

साझेदारी से काम करें किसान 

केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) परियोजना की स्थिति का आकलन करने और भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) के अधिकारियों को सुधार के उपाय सुझाने के लिए गुरुवार को सोहना पहुंचे थे. सोहना में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे (DME) की प्रगति की समीक्षा करते हुए, गडकरी ने कहा कि जिन किसानों के पास एक्सप्रेसवे के नजदीक की जमीन है, उन्हें अपनी भूमि को डेवलपर्स को नहीं बेचनी चाहिए, इसके बजाय उन्हें डेवलपर्स के साथ पार्टनरशिप करनी चाहिए और सड़क के किनारे की सुविधाओं का निर्माण करना चाहिए.

यह भी पढ़ें : गुजरात में 24 नए मंत्रियों के साथ मिशन 2022 पर फोकस, जानें किन चेहरों को मिली जगह

'AC हॉल के लिए भी तो देते हैं पैसे'

टोल शुल्क के कारण यात्रा लागत में वृद्धि के संबंध में गडकरी ने कहा, 'यदि आप एक AC हॉल का उपयोग करना चाहते हैं, तो आपको इसके लिए भुगतान करना होगा. अन्यथा, आप खुले मैदान पर भी शादी की व्यवस्था कर सकते हैं.'

DME से बढ़ेगा व्यवसाय

दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर बात करते समय गडकरी ने कहा कि यह एक्सप्रेसवे, यात्रा के समय को घटाकर 12 घंटे कर देगा. फिलहाल एक ट्रक को दिल्ली से मुंबई पहुंचने में 48 घंटे लगते हैं. लेकिन इस एक्सप्रेसवे पर केवल 18 घंटे लगेंगे. इसका मतलब है कि एक ट्रक अधिक यात्राएं करने में सक्षम होगा, जिससे व्यवसाय में बढ़ोतरी होगी.

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news