अम्फान का मुकाबला करने की तैयारी पूरी कर ली गई है.
सुपर साइक्लोन अम्फान (Amphan) तेजी से पश्चिम बंगाल और ओडिशा के समुद्री तट की तेजी से तरफ बढ़ रहा है. ओडिशा के चांदीपुर में सुपर साइक्लोन अम्फान आने से पहले ही तेज हवाओं के साथ मूसलाधार बारिश शुरू हो गई है.
जैसे-जैसे सुपर साइक्लोन अम्फान ओडिशा और पश्चिम बंगाल के तट नजदीक आता जा रहा है, वैसे-वैसे ही हवा की रफ्तार तेज होती जा रही है और भयंकर तूफान के साथ बारिश भी हो रही है.
पश्चिम बंगाल में दक्षिण 24 परगना के कैनिंग से सुंदरबन के गोसाबा बासंती झोड़खाली सुंदरबन तटवर्तीय इलाकों में कड़ी नजर रखी गई है और समुद्र का पानी अब और ज्यादा उफान पर है. प्रशासन द्वारा समुद्र किनारे बसे लाखों लोगों को सुरक्षित स्थान में ले जाया गया है. इन इलाकों में रह रहे लोगों में डर बैठ गया है कि आगे क्या होने वाला है.
सुपर साइक्लोन अम्फान साल 2009 के 25 मई के आइला तूफान को भी पीछे छोड़ देगा. समुद्र के किनारे स्थित रिहाइशी इलाकों से लोगों को हटाने का काम पूरा हो चुका है.
साल 1999 में ओडिशा में आए महाचक्रवात के बाद अम्फान बंगाल की खाड़ी में ऐसा दूसरा चक्रवात है.
मंगलवार देर रात ओडिशा-बंगाल बॉर्डर पर दीघा के तटीय क्षेत्र में रहने वाले लोगों को निकालने का काम पूरा कर लिया गया. अम्फान का मुकाबला करने की तैयारी पूरी कर ली गई है.
एनडीआरएफ (NDRF) के प्रमुख एस.एन. प्रधान ने मंगलवार को कहा कि चक्रवात ‘अम्फान’ से उत्पन्न होने वाली किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए पश्चिम बंगाल और ओडिशा में NDRF की कुल 41 टीमों को तैनात किया गया है.
अम्फान कुछ घंटों में ही ओडिशा और पश्चिम बंगाल के तट पर पहुंचने वाला है. यह बेहद प्रचंड चक्रवाती तूफान होगा, इससे भारी नुकसान होने की संभावना बनी हुई है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़