Advertisement
trendingPhotos642527
photoDetails1hindi

'भारत के उसेन बोल्ट' का भी टूटा रिकॉर्ड, अब ये रेसर बना नंबर 1, देखें तस्वीरें

कंबाला वार्षिक दौड़ है जिसका आयोजन कर्नाटक में किया जाता है. इस दौड़ में लोग अपनी भैसों के साथ धान के खेतों में 142 मीटर की दूरी तय करते हैं. इस दौड़ के दौरान धावकों के हाथ में भैंसों की लगाम होती है.

रेसर निशांत ने 143 मीटर की दूरी 13.61 सेकंड में पूरी की.

1/5
रेसर निशांत ने 143 मीटर की दूरी 13.61 सेकंड में पूरी की.

रेसर निशांत शेट्टी ने 143 मीटर की दूरी 13.61 सेकंड में पूरी की जिसमें शुरुआती 100 मीटर तो 9.52 सेकंड में ही पूरे कर लिए. आयोजकों ने यह जानकारी दी.

रेसर श्रीनिवास गौड़ा.

2/5
रेसर श्रीनिवास गौड़ा.

उधर रेसर श्रीनिवास गौड़ा ने मीडिया को बताया कि वे नेश्नल ट्रायल्स में भाग नहीं लेना चाहते. उन्होंने कहा, "मेरा पैर जख्मी हो गया है और मेरा ध्यान कंबाला पर लगा हुआ है. 

गौड़ा ने कहा कि मुझे भैसों के साथ दौड़ने की आदत है.

3/5
गौड़ा ने कहा कि मुझे भैसों के साथ दौड़ने की आदत है.

गौड़ा ने कहा कि मुझे भैसों के साथ धान के खेत में दौड़ने की आदत है." 

कंबाला अकादमी के सचिव गुणापा कंबाडा का कहना है कि श्रीनिवास अभी ट्रायल में हिस्सा नहीं ले सकते.

4/5
कंबाला अकादमी के सचिव गुणापा कंबाडा का कहना है कि श्रीनिवास अभी ट्रायल में हिस्सा नहीं ले सकते.

वहीं कंबाला अकादमी के सचिव गुणापा कंबाडा का कहना है कि श्रीनिवास अभी ट्रायल में हिस्सा नहीं ले सकते. उन्होंने बताया, "दिक्कत यह है कि श्रीनिवास की अगले तीन शनिवार तक कंबाला रेस हैं." 

कंबाला वार्षिक दौड़ है जिसका आयोजन कर्नाटक में किया जाता है.

5/5
कंबाला वार्षिक दौड़ है जिसका आयोजन कर्नाटक में किया जाता है.

कंबाला वार्षिक दौड़ है जिसका आयोजन कर्नाटक में किया जाता है. इस दौड़ में लोग अपनी भैसों के साथ धान के खेतों में 142 मीटर की दूरी तय करते हैं. 

ट्रेन्डिंग फोटोज़