Advertisement
trendingPhotos654164
photoDetails1hindi

भगवान भी दे रहे कोरोना वायरस से बचाव के संदेश, मूर्तियों पर लगे ऐसे पोस्टर

देवी देवताओं को मास्क पहनाकर लोगों में कोरोना वायरस को लेकर जागरूकता फैलाने की कोशिश की जा रही है. 

भगवान ने भी पहना मास्क

1/4
भगवान ने भी पहना मास्क

भगवान मास्क लगाकर लोगों को कोराना से बचने का संदेश देते हुए जागरूक कर रहे हैं कि उन्हें बिना हांथ धोए न छुआ जाए. इसके साथ ही भगवान की प्रतिमाओं को मास्क भी पहनाए गए हैं. 

 

कोरोना वायरस से बचाक के संदेश

2/4
कोरोना वायरस से बचाक के संदेश

लखीमपुर स्थित मां संकटा देवी मंदिर सहित कई मंदिरों में मास्क लगाकर कोराना से बचाव के लिए देवी-देवता संदेश देते नजर आ रहे है.

 

जागरूकता फैलाने की कोशिश

3/4
जागरूकता फैलाने की कोशिश

मंदिर में सहायक पुजारी ने बताा कि भगवान को मास्क इसलिए पहनाया गया है ताकि लोग कोरोना वायरस जैसी बीमारी के प्रति जागरूक हों. वहीं मंदिर में आने वाले श्रद्धालु विमल मिश्रा ने कहा कि मंदिर में श्रद्धालुओं की काफी भीड़ होती है और भगवान के इस रूप को देखकर लोग बचाव के लिए जागरूक होंगे. 

 

महादेव ने भी पहना मास्क...

4/4
महादेव ने भी पहना मास्क...

इससे पहले वाराणसी के मंदिरों में भी शिवलिंग को मास्क पहनाकर लोगों में कोरोना वायरस को लेकर जागरूकता फैलाने की कोशिश की गई थी. 

 

ट्रेन्डिंग फोटोज़