Jaya Kishori surname: क्या आप जानते हैं मोटिवेशनल स्पीकर जया किशोरी का सरनेम क्या था. अगर आप नहीं जानते हैं तो बता दें पहले इनका नाम जया शर्मा था, लेकिन बाद में ये जया किशोरी बन गईं. सरनेम बदलने का किस्सा भी बहुत ही दिलचस्प है. उनके फॉलोअर्स के अलावा भी कई लोग उनके अनसुने किस्सों के बारे में जानना चाहते हैं, तो चलिए जानते हैं.
आपको बता दें कि बचपन में जया किशोरी का नाम जया शर्मा था. उन्हें किशोरी की उपाधी बहुत बाद में मिली. वैसे वह जया किशोरी के नाम से ही फेमस हैं.
जया शर्मा को किशोरी की उनके गुरु पंडित गोविंदराम जी मिश्र ने दी थी. भगवान श्रीकृष्ण के प्रति प्रेम और श्रद्धा को देखकर गुरु जी ने उन्हें यह उपाधि उन्हें दी थी.
जया किशोरी साध्वी या संत नहीं हैं. वह खुद ही कई बार स्पष्ट कर चुकी हैं कि वे गृहस्थ जीवन जीना चाहती हैं. वे शादी कर अपना घर बसाना चाहती हैं.
आपको बता दें कि जया किशोरी कोलकाता की हैं, उनका परिवार भी वहीं रहता है और वे शादी के बाद अपने माता-पिता से दूर नहीं जाना चाहती हैं. उनका कहना है कि शादी के बाद लड़की को ससुराल में रहना होता है. ऐसे में अगर वे कोलकाता के ही शख्स से शादी करेंगी तो उन्हें किसी दूसरे शहर से वहां नहीं आना पड़ेगा और वे अपने माता-पिता की देखभाल कर सकेंगी.
वे बताती हैं कि जिंदगीभर भक्ति के मार्ग को नहीं छोड़ेंगी. उनका पहला प्यार भगवान कृष्ण हैं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़