कानपुर: उत्तर प्रदेश (Utter Pradesh) के कानपुर (Kanpur) में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक प्राचीन शिव मंदिर के कुएं से 100, 200, 500 और 2 हजार के नोट निकल रहे हैं. इस घटना के बारे में पता चलते ही पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है. दूर-दूर से लोग इस कुएं को देखने के लिए पहुंच रहे हैं.
बता दें कि गांव किनारे प्राचीन शिव मंदिर है. उसी परिसर में ही एक सूखा खंडहर में तब्दील चालीस फीट गहरा कुआं है. मंगलवार दोपहर कुछ लड़के मंदिर परिसर में खेल रहे थे. उनमें से कुछ ने कुएं में झांका तो नोट जैसे पड़े दिखे.
इसके बाद लड़कों ने लभेर के चिपचिपे फलों को धागे में बांधकर कुएं में लटकाया तो सौ, दो सौ, पांच सौ और दो हजार के नोट निकले.
कुएं में नोट पड़े होने की जानकारी मिलने के बाद से ही इलाके में हड़कंप मच गया है. कुएं के अंदर से नोट निकलने की खबर आसपास के गांवों में आग की तरह फैल गई. देखते ही देखते यहां भीड़ जुटनी शुरू हुई.
ग्रामीणों के मुताबिक अब तक कुएं के अंदर से आठ-नौ हजार रुपये निकल चुके हैं.
अभी भी कुएं के अंदर नोट पड़े दिख रहे हैं. ग्रामीणों के मुताबिक अंदर एक मोबाइल भी पड़ा हुआ है. इस पूरी घटना पर फिलहाल प्रशासन की तरफ से कोई जानकारी सामने नहीं आई है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़