Advertisement
trendingPhotos942178
photoDetails1hindi

कानपुर: जब सूखे कुएं से निकलने लगे 500 और 2000 के नोट, पैसे बटोरने टूट पड़े लोग

कानपुर: उत्तर प्रदेश (Utter Pradesh) के कानपुर (Kanpur) में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक प्राचीन शिव मंदिर के कुएं से 100, 200, 500 और 2 हजार के नोट निकल रहे हैं. इस घटना के बारे में पता चलते ही पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है. दूर-दूर से लोग इस कुएं को देखने के लिए पहुंच रहे हैं. 

 

सूखे कुएं से निकल रहे नोट

1/5
सूखे कुएं से निकल रहे नोट

बता दें कि गांव किनारे प्राचीन शिव मंदिर है. उसी परिसर में ही एक सूखा खंडहर में तब्दील चालीस फीट गहरा कुआं है. मंगलवार दोपहर कुछ लड़के मंदिर परिसर में खेल रहे थे. उनमें से कुछ ने कुएं में झांका तो नोट जैसे पड़े दिखे. 

200, 500 और 2000 के नोट...

2/5
200, 500 और 2000 के नोट...

इसके बाद लड़कों ने लभेर के चिपचिपे फलों को धागे में बांधकर कुएं में लटकाया तो सौ, दो सौ, पांच सौ और दो हजार के नोट निकले.

 

दूर-दूर से देखने आ रहे लोग

3/5
दूर-दूर से देखने आ रहे लोग

कुएं में नोट पड़े होने की जानकारी मिलने के बाद से ही इलाके में हड़कंप मच गया है. कुएं के अंदर से नोट निकलने की खबर आसपास के गांवों में आग की तरह फैल गई. देखते ही देखते यहां भीड़ जुटनी शुरू हुई.

अब तक निकले इतने हजार रुपये

4/5
अब तक निकले इतने हजार रुपये

ग्रामीणों के मुताबिक अब तक कुएं के अंदर से आठ-नौ हजार रुपये निकल चुके हैं.

आखिर कुएं में कहां से आए नोट?

5/5
आखिर कुएं में कहां से आए नोट?

अभी भी कुएं के अंदर नोट पड़े दिख रहे हैं. ग्रामीणों के मुताबिक अंदर एक मोबाइल भी पड़ा हुआ है. इस पूरी घटना पर फिलहाल प्रशासन की तरफ से कोई जानकारी सामने नहीं आई है. 

ट्रेन्डिंग फोटोज़