Deadliest Creature in the World: जब बात दुनिया के सबसे घातक और खतरनाक जानवरों की हो तो दिमाग में शेर, शॉर्क, मगरमच्छ जैसे जानवर जेहन में आते हैं. जबकि दुनिया में इंसानी जान के दुश्मनों की बात करें तो ये खतरनाक जानवर बहुत पीछे हैं. जानिए दुनिया में इंसानों की जान लेने वाले टॉप 10 जीव कौनसे हैं.
मच्छर हर साल औसतन 725,000 से 1,000,000 लोगों की मौत का कारण बनते हैं. इसके चलते वे मनुष्यों के लिए सबसे घातक जीवों की लिस्ट में टॉप पर हैं. मच्छर मलेरिया, टाइफाइड और डेंगू जैसी बीमारियां फैलाते हैं और हर साल लाखों लोगों की जान लेते हैं.
इसी तरह मीठे पानी में पाए जाने वाले छोटे जीव घोंघे भी हर साल 2,00,000 मौतों के लिए जिम्मेदार हैं. ये घोंघे अपने साथ परजीवी फ्लैटवर्म लेकर घूमते हैं जिन्हें फ्लूक्स के नाम से जाना जाता है. ये फ़्लूक घोंघे और मानव शरीर का शिकार करते हैं, जिससे शिस्टोसोमियासिस की घातक बीमारी होती है, जिसे 'घोंघा बुखार' भी कहा जाता है.
सांप दुनिया के लगभग हर हिस्से में पाए जाते हैं और कई लोगों की जान लेते हैं. आंकड़ों के अनुसार हर साल औसतन 1,38,000 मौतें सांप के काटने से होती हैं. इनमें सॉ-स्केल्ड वाइपर को सभी सांपों में सबसे घातक सांप का दर्जा दिया गया है. वहीं कई सांप तो बिल्कुल भी जहरीले नहीं होते हैं.
किसिंग बग के नाम से मशहूर ये बेहद छोटे जीव चगास रोग पैदा करते हैं, जो हर साल औसतन 10,000 लोगों की जान ले लेता है. ये मध्य और दक्षिण अमेरिकी क्षेत्र में पाए जाते हैं. ये सोते समय पीड़ित के चेहरे पर डंक मारते हैं इसलिए इन्हें किसिंग बग कहा जाता है.
जहरीले जीवों की प्रजाति में आने वाले बिच्छू हर साल 2600 लोगों की जान ले लेते हैं. बिच्छुओं की प्रजातियों में सबसे घातक बिच्छू भारतीय लाल बिच्छू है.
यह भी परजीवी कीड़ा है जो प्रतिवर्ष 2500 लोगों की जान ले लेता है.
यह डराने वाला जलीय जीव हर साल लगभग 1000 मौतों का कारण बनता है. यह विशालकाय मगरमच्छा 6 मीटर तक लंबे और 1300 किलोग्राम वजनी हो सकते हैं, जो बड़े शिकार को भी आसानी से दबोच लेते हैं.
हाथी वैसे तो शांत स्वभाव वाले और इंसानों के साथ घुल-मिलकर रहने वाले जानवरों की गिनती में आते हैं. लेकिन जब वे गुस्सा जाएं तो बवाल मचा देते हैं. जंगल में हाथियों के लिए रहने की जगह ना बचने, पेड़ों की कटाई आदि के कारण हर साल 500 लोगों की जान लेते हैं.
हिप्पोपोटोमस के कारण हर साल 500 लोगों की जान जाती है.
जबकि सबसे खतरनाक जीव माने जाने वाले शेर शॉर्क इंसान के लिए उतने खतरनाक नहीं हैं. शार्क औसतन 6 इंसानी मौतों का कारण बनती है. वहीं शेर के कारण साल में औसतन 22 लोगों की मौत होती है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़