Advertisement
trendingPhotos641621
photoDetails1hindi

यहां एक साल के लिए किराए पर मिलती है पत्नी, जानें इस 'प्रथा' के बारे में

मंडी में कुंवारी लड़कियां भी होती हैं और किसी की पत्नी भी. करार की अवधि समाप्त होने के बाद महिला की फिर दूसरे पुरुष से शादी हो जाती है.

चौंकाने वाली सच्चाई

1/6
चौंकाने वाली सच्चाई

किराए पर पत्नी. यह वाक्य काफी हैरान करने वाला है. लेकिन ये सच है. जी हां, मध्य प्रदेश के शिवपुरी में दशकों पहले शुरू हुई ये कुप्रथा आज भी चली आ रही है. यहां लोग पैसे देकर दूसरों की बीवी, बहू या फिर बेटी को किराए पर एक साल या फिर इससे कम समय के लिए ले जा सकते हैं. 

ये है धड़ीच प्रथा

2/6
ये है धड़ीच प्रथा

मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में यह कुप्रथा धड़ीचा प्रथा के नाम से जानी जाती है. लड़कियों और महिलाओं को किराए पर देने के लिए यहां हर साल मंडी सजती है. दूर-दूर से खरीदार अपने लिए पत्नी किराए पर लेने आते हैं. सौदा तय होने के बाद खरीदार पुरुष और बिकने वाली महिला के बीच 10 रुपए से लेकर 100 रुपए के स्टांप पेपर पर करार किया जाता है.

कीमत अदा कर ले जाते हैं पत्नी

3/6
कीमत अदा कर ले जाते हैं पत्नी

जिसे जितने समय के लिए लड़की चाहिए वह रकम अदा कर ले जाता है और उतने समय लड़की को अपने पास रखता है. बाद में उसे वापस छोड़ जाता है. 

 

ये है कीमत

4/6
ये है कीमत

जानकारी के मुताबिक मंडी में लड़कियों की कीमत 15 हजार रुपए से शुरू होकर 4 लाख रुपए तक हो सकती है. खरीदार लड़कियों की चाल-ढाल और खूबसूरती देखकर उनकी कीमत लगाते हैं. मंडी में कुंवारी लड़कियां भी होती हैं और किसी की पत्नी भी. करार की अवधि समाप्त होने के बाद महिला की फिर दूसरे पुरुष से शादी हो जाती है. पहले वाला पुरुष ही महिला को रखना चाहता है तो उसे फिर से मोटी रकम अदा करनी होती है.

 

महिला तोड़ सकती है करार

5/6
महिला तोड़ सकती है करार

महिला चाहे तो करार को बीच में भी तोड़ सकती है. अगर महिला ऐसा करती है तो उसे स्टांप पेपर पर शपथपत्र देना होता है. इसके बाद उसे तय राशि पति को लौटानी पड़ती है. ऐसा देखा गया है कि दूसरे पुरुष से ज्यादा रकम मिलने पर भी महिला करार तोड़ देती है. 

 

ये हो सकते हैं कारण

6/6
ये हो सकते हैं कारण

जानकारी के मुताबिक, मध्य प्रदेश ही नहीं बल्कि गुजरात के भी कुछ इलाकों में ऐसे मामले सामने आए हैं. हालांकि कुछ इलाके में यह एक व्यापार बन गया है. कई मामले ऐसे भी सामने आते हैं जिनमें महिलाओं को मात्र 500 रुपए में दूसरे आदमी को बेच दिया जाता है. इसका सबसे बड़ा कारण गरीबी और लिंगानुपात में कमी है.  

ट्रेन्डिंग फोटोज़