लातूर जिले (Latur District) के औसा में छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती के मौके पर खास कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. खास बात ये है कि ये आयोजन मुस्लिम समुदाय के लोगों ने किया. बुधवार को मुस्लिम युवाओं ने छत्रपति शिवाजी महाराज का भगवा झंडा हाथ में लेकर बाइक रैली निकाली.
औसा में पिछले 10 साल से मुस्लिम समाज के लोग शिवाजी महाराज की जयंती को उत्सव के रूप में मनाते हैं. यहां सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है साथ ही जुलूस निकाले जाते हैं.
रैली औसा शहर के हाश्मी चौक से किला मैदान तक रैली का आयोजन किया गया. इसके बाद शिवाजी महाराज की प्रतिमा का पूजन किया गया. औसा के नगरपालिका के नगराध्यक्ष असरफ शेख ने कहा कि हर साल की तरह इस साल भी यहां शिवाजी महाराज की जयंती मनाई गई. उन्होंने कहा कि रैली निकालकर हम सामाजिक एकता का संदेश देना चाहते हैं.
वहीं औसा के रहने वाले डॉ फिरोज पठान ने बताया कि पिछले 10 साल से यहां मुस्लिम समाज के लोग शिवाजी महाराज की जयंती मनाते आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि शिवाजी महाराज की सेना में मुस्लिम समाज के लोग अहम पदों पर रहे हैं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़