कोरोना वायरस की महामारी के संक्रमण रोकने के लिए पूरे देश में 14 अप्रैल तक लॉकडाउन है.
लॉकडाउन की वजह से श्रीनगर की विश्व प्रसिद्ध डल लेक के किनारे सन्नाटा पसरा है.
(फोटो साभार: इरफान)
हैदराबाद में किसी को भी बिना किसी जरूरी काम के अलावा घर से बाहर निकलने की अनुमति नहीं है.
(फोटो साभार: रमन्ना रेड्डी)
तेलंगाना के हैदराबाद में लॉकडाउन का पूरा असर देखा जा रहा है. पुलिस बिलकुल मुस्तैद है.
(फोटो साभार: रमन्ना रेड्डी)
सब-इंस्पेक्टर के घोड़े पर पिंक कलर से कोरोना की आकृतियां के निशान बनी हैं. सब-इंस्पेक्टर ऐसा करके COVID-19 के लिए लोगों को जागरूक कर रहे हैं.
आंध्रप्रदेश के कुरनूल में प्यपिली पुलिस स्टेशन के सब-इंस्पेक्टर मारुति शंकर एक सफेद घोड़े पर सवार होकर गश्त कर रहे हैं. सब-इंस्पेक्टर के घोड़े पर पिंक कलर से कोरोना की आकृति के निशान बने हैं.
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में लॉकडाउन सख्ती से लागू है. सड़कों पर कोई नहीं दिख रही हैं.
(फोटो साभार: जयप्रकाश उपाध्याय)
बिहार की राजधानी पटना में कोरोना वायरस (Coronavirus) के खतरे को देखते हुए लॉकडाउन है. नवरात्रि में सातवें दिन भी मंदिरों भीड़ कम है.
(फोटो साभार: फिरोज)
द नेशन एज संस्था के द्वारा जोधपुर में जरूरतमंदो को भोजन बांटा गया. गरीबों, असहायों की कोरोना के इस मुश्किल वक्त में मदद की गई.
पैकेट में बांधकर द नेशन एज संस्था की तरफ से गरीबों तक खाना पहुंचाया गया.
ट्रेन्डिंग फोटोज़