लंबे समय के इंतजार के बाद पर्यटक घाटी पहुंच रहे हैं. वहां के स्थानीय लोगों में भी पर्यटकों के आने की खुशी दिख रही है.
जम्मू में सीजन की पहली बर्फबारी में बर्फ के साथ बारिश गिरने के कारण मौसम बदल गया है. जहां एक ओर जम्मू में कड़ाके की ठंड और ठिठुरन बढ़ गई है वहीं सैलानियों के लिए ये नजारा अद्भुत है.सड़क पर बर्फ की चादर बिछी है.
धरती का स्वर्ग कहे जाने वाले जम्मू कश्मीर (Jammu-Kashmir) में भारी बर्फबारी हो रही है और इससे भले ही मौसम सुहाना हो गया है. लेकिन वहां यातायात के साथ ही कई सारी सेवाएं पूरी तरह से ठप हो गई है. बर्फबारी के साथ साथ बारिश ने जम्मू-कश्मीर को आगोश में समा लिया है.
जम्मू में सीजन की पहली बर्फबारी का पर्यटकों ने जमकर मजा लिया. कोरोना कहर के बीच पर्यटकों ने सफेद वादियों के बीच काली घटाओं का आनंद लिया.
बीती रात जवाहर टनल (Jawahar Tunnel) पर बर्फबारी के बाद जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे को बंद कर दिया गया है. वहीं रामबन (Ramban) जिले के पंथाल इलाके में पहाड़ से पत्थर खिसकने की वजह से जगह-जगह जम्मू श्रीनगर नेशनल हाईवे पर पत्थर आ गए हैं जिसके चलते जखैनी से आगे कश्मीर घाटी के लिए जाने वाले वाहनों को रोक दिया गया है. (साभार: माणिक )
ट्रेन्डिंग फोटोज़