Advertisement
photoDetails1hindi

होली पर बिक रहे पीएम मोदी के मुखौटे, यूपी में दोबारा बीजेपी सरकार बनने का दिख रहा असर

यूपी में फिर से बीजेपी सरकार के आने के बाद होली पर पीएम नरेंद्र मोदी और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ योगी के मुखौटों की बिक्री जोरों पर हैं. 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और योगी के मुखौटों की ब्रिकी

1/5
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और योगी के मुखौटों की ब्रिकी

होली से पहले बनी भाजपा सरकार का असर बाजारों में दिखा. सरकार बनने के बाद से होली के पर्व पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूपी के सीएम योगी के मुखौटों की ब्रिकी बाजार में होने लगी है.  

प्रधानमंत्री का चेहरा ले जाकर बच्चों को देंगे

2/5
प्रधानमंत्री का चेहरा ले जाकर बच्चों को देंगे

ग्राहक का कहना है कि हम अपने प्रधानमंत्री का चेहरा ले जाकर बच्चों को देंगे जिससे उनको पता चल सके कि यह हमारे देश के प्रधानमंत्री हैं और वह अच्छा काम कर रहे हैं. 

बिक रहा 100 रुपये का एक मुखौटा

3/5
बिक रहा 100 रुपये का एक मुखौटा

वहीं, दुकानदार का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मुखौटे खूब बिक रहे हैं. 100 रुपये का एक मुखौटा बेच रहे हैं. 

उपद्रवियों के खिलाफ पुलिस फोर्स तैयार

4/5
उपद्रवियों के खिलाफ पुलिस फोर्स तैयार

अपर पुलिस अधीक्षक अजय प्रताप ने बताया जोन में सीओ को तैनात किया है और सेक्टर में कोतवाली प्रभारी और थानाध्यक्ष तैनात रहेंगे. उपद्रवियों को चिन्हित कर उन पर कार्यवाही की जा चुकी हैं. होली पर अगर कोई उपद्रव करने की कोशिश करें तो उसके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी. होलिका दहन के 38 स्थानों को अति संवेदनशील और 100 होलिका दहन के स्थान संवेदनशील चिन्हित किये गए हैं. अति संवेदनशील और संवेदनशील होलिका दहन के स्थानों को जोन और सेक्टर में विभाजित किया गया है. 

जिलाधिकारी ने पब्लिक से की ये अपील

5/5
जिलाधिकारी ने पब्लिक से की ये अपील

जिलाधिकारी संजय सिंह ने कहा कि होली सभी लोग शांति से मनाएं और किसी को भी जबरदस्ती रंग लगाने की कोशिश ना करें. 

ट्रेन्डिंग फोटोज़