पीएम मोदी काशी विश्वनाथ धाम के साथ मन की गहराईयों से जुड़े हुए हैं. वो वाराणसी के सभी मुद्दों और विकास कार्यों पर सीधी नजर रखते हैं. इसी सिलसिले में उन्होंने मंदिर की सेवा और बाकी काम काज से जुड़े लोगों के लिए खास भेंट भेजी है.
मंडलायुक्त ने बताया कि अभी और भी जूट के जूते आएंगे और ड्यूटी करने वालों को वितरित किए जाएंगे. बढ़ती हुई ठंड को देखते हुए मंदिर परिसर में ड्यूटी करने वालों को खास जूतों का वितरण हुआ.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देश पर मंदिर में यह पहल की गई. रविवार को मंडलायुक्त दीपक अग्रवाल ने मंदिर में कार्य कर रहे शास्त्री, पुजारी, सीआरपीएफ जवान, पुलिसकर्मी, सेवादार और सफाई कर्मियों को वितरित किया.
इस भेंट के बाद सभी कर्मचारियों ने पीएम मोदी का आभार जताया है.
प्रधानमंत्री को पता चला था कि ठंड में सीआरपीएफ जवान, पुलिस, अर्चक, सेवादार और सफाईकर्मी नंगे पांव ड्यूटी करते हैं. इसके बाद उन्होंने फौरन कोई बेहतर उपाय ढूंढ़ने का फैसला किया.
काशी विश्वनाथ धाम में काम करने वाले अधिकांश लोगों ने नंगे पैर ड्यूटी करनी होती है दरअसल धार्मिक परिसर होने की वजह से यहां चमड़े से बने जूते पहनने की मनाही है. ऐसे में मंदिर परिसर के पुजारी, सेवादारों, सुरक्षा गार्ड और खासकर सफाई कर्मचारियों को ठंड में ड्यूटी करने में कठिनाई होती थी. ये भेंट सर्दियों के मौसम में मंदिर के नजदीक रहने वालों को राहत देगी.
ट्रेन्डिंग फोटोज़