Advertisement
photoDetails1hindi

Lockdown तोड़ने वालों को पुलिस ने अनोखे अंदाज में सिखाए सबक, देखिए PHOTOS

बार-बार समझाने पर भी बिना काम के घर से बाहर घूमने वालों को पुलिस ने जमकर सबक सिखाया..

Lockdown का नियम तोड़ने वालों पुलिस ने ऐसे समझाया

1/5
Lockdown का नियम तोड़ने वालों पुलिस ने ऐसे समझाया

कोरोना वायरस (Coronavirus) के संक्रमण को रोकने के लिए देशभर में लॉकडाउन लागू है. इतने संकट के समय में बार-बार समझाने पर भी बिना काम के घर से बाहर घूमने वालों को पुलिस ने गुरुवार को जमकर सबक सिखाया. मध्य प्रदेश में इंदौर के थाना छोटी ग्वालटोली के मुताबिक गुरुवार को कर्फ्यू के नियमों का उल्लंघन कर रहे लोगों को समझाने के उद्देश्य से कान पकड़ के उठक-बैठक लगवाई गई और साथ ही भारत मां की जय के नारे लगवाए.

मेन रोड के डिवाइडर के ऊपर पर खड़ा करके उठक-बैठक

2/5
मेन रोड के डिवाइडर के ऊपर पर खड़ा करके उठक-बैठक

पुलिस ने लॉकडाउन तोड़ने वाले युवक को मेन रोड के डिवाइडर के ऊपर पर खड़ा करके कान पकड़कर उठक-बैठक करने की सजा दी.

घुड़सवार को पकड़कर दी सजा

3/5
घुड़सवार को पकड़कर दी सजा

इंदौर के पश्चिम क्षेत्र में एडिशनल एसपी मनीष खत्री की लीडरशिप में पुलिस टीम ने एक घुड़सवार को पकड़ा. ये युवक अपनी घोड़ी पर बैठकर इधर-उधर घूम रहा था. इस युवक को घोड़ी के सामने ही उठक-बैठक लगाने की सजा दी.

पुलिस ने बाहर घूम रहे युवकों से थाने के बाहर उठक-बैठक लगवाई

4/5
पुलिस ने बाहर घूम रहे युवकों से थाने के बाहर उठक-बैठक लगवाई

इसी तरह पुलिस ने Lockdown तोड़ने वाले 5 युवकों को पकड़ा. पहले तो इन लोगों से थाने के बाहर भारत माता की जय की जयघोष करवाया. फिर इनसे मेन रोड पर उठक-बैठक लगवाई.

स्कूटी से घूम रहे शख्स को सड़क पर पुश अप करवाई

5/5
स्कूटी से घूम रहे शख्स को सड़क पर पुश अप करवाई

इंदौर पुलिस ने एक युवक को सड़क पर पुश अप लगवाई. पुलिस द्वारा लोगों को अलग-अलग तरीके से समझाने के बाद भी लोग हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं.

ट्रेन्डिंग फोटोज़