कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच शॉपिंग मॉल और धार्मिक स्थलों के खुलने से नई चुनौतियां सामने आ सकती हैं.
लॉकडाउन के दौरान करीब ढाई महीने तक बंद रहने के बाद सोमवार से देश में शॉपिंग मॉल, धार्मिक स्थल, होटल और रेस्तरां फिर से खुल गए, जिनमें नए नियमों के तहत प्रवेश के लिए टोकन प्रणाली का इस्तेमाल किया जा रहा है. वहीं मंदिरों में ‘प्रसाद’ आदि का वितरण नहीं होगा.
कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच शॉपिंग मॉल और धार्मिक स्थलों के खुलने से नई चुनौतियां सामने आ सकती हैं. भारत लॉकडाउन से बाहर निकलने की तैयारी कर रहा है और मानक संचालन प्रक्रियाओं (SOP) के साथ कंटेनमेंट इलाकों को छोड़कर प्रतिबंधित गतिविधियां बहाल करने के लिए तीन चरणों की योजना के तहत Unlock-1 का पहला दौर शुरू हो गया.
देश में सोमवार को लगातार छठे दिन भी कोविड-19 के मामलों में 9,000 से ज्यादा की बढ़त हुई. पिछले 1 दिन में देश में कोरोना के 9,983 नए मामले सामने आए. अब देश में कुल संक्रमितों की संख्या 2,56,611 तक पहुंच गई है, वहीं मृतकों की संख्या 7,135 हो चुकी है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा एसओपी जारी किए जाने के बाद शॉपिंग मॉल, होटलों और रेस्तरां और धार्मिक स्थलों पर जाना अब लॉकडाउन लगने से पहले की तरह नहीं होगा. इसके अलावा मॉल में सिनेमा हॉल, गेमिंग आर्केड और बच्चों के खेलने की जगहें बंद रहेंगी.
केंद्र सरकार द्वारा जारी एसओपी में राज्य जरूरत के हिसाब से बदलाव भी कर सकते हैं. नागालैंड और ओडिशा में राज्य सरकार ने 30 जून तक प्रतिबंधों में छूट न देने का फैसला लिया है.
आज से देशभर में धार्मिक स्थलों को श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया गया. मंदिरों में सैनिटाइजेशन और सोशल डिस्टेंसिंग का खास ख्याल रखा जा रहा है. मंदिरों के खुलते ही भक्तों का तांता लग गया, जो करीब ढाई महीने बाद भगवान के दर्शन करने पहुंचे.
ट्रेन्डिंग फोटोज़