Advertisement
trendingPhotos1256416
photoDetails1hindi

Supermoon 2022: इतने बजे पहुंच जाएं अपने घर की छत पर, दिखेगा चांद का हैरतअंगेज नजारा

सुपरमून एक दुर्लभ खगोलिया घटना है. जब लोगों को धरती पर सुपरमून दिखाई देता है, तब वह पृथ्वी के काफी करीब होता है. इस दौरान चांद काफी बड़ा और चमकीला दिखाई देता है. भारत में भी लोग इस नजारे का दीदार कर सकेंगे.

four supermoon

1/5
four supermoon

2022 का सबसे बड़ा सुपरमून आज रात दिखने वाला है. इस साल कुल चार पूर्ण सुपरमून दिखाई देने हैं, जिनमें से 2 दिख चुके हैं, जबकि तीसरा आज रात दिखाई देगा. नासा के अनुसार, अगला सुपरमून 12 अगस्त को दिखाई देगा.

buck supermoon

2/5
buck supermoon

सुपरमून को बक सुपरमून भी कहा जाता है, क्योंकि यह वह समय होता है जब हिरन या नर हिरण के नए सींग निकलते हैं. ये हिरण हर साल अपने सींगों को बहा देते हैं, जो फिर से उग आते हैं. वहीं, सुपरमून को थंडर मून भी कहा जाता है,  क्योंकि इसकी शुरुआत गर्मियों में अक्सर बारिश के साथ होती है.

big supermoon

3/5
big supermoon

सुपरमून तब होता है जब एक पूर्ण चंद्रमा परिधि के 90 प्रतिशत के भीतर होता है या वह बिंदु जहां चंद्रमा अपनी कक्षा में पृथ्वी के सबसे करीब होता है. इस खगोलीय घटना के कारण चंद्रमा सामान्य से बड़ा और चमकीला दिखाई देता है.

 

india supermoon

4/5
india supermoon

नासा ने कहा कि सुपरमून 13 जुलाई को दिखाई देगा और अगले तीन दिनों तक देखा जा सकेगा. शुक्रवार तड़के तक दुनिया भर के लोग इसे देख सकेंगे. वहीं, भारत में यह आज रात 12 बजकर 8 मिनट पर देखा जाएगा. आज चांद पृथ्वी से लगभग 3,57,264 किलोमीटर की दूरी पर रहेगा.

deer moon

5/5
deer moon

सबसे पहले 1979 में एस्ट्रोलॉजर रिचर्ड नोल ने इसका नाम सुपरमून रखा था. सालभर में सुपरमून 3 से 4 बार होता है. सुपरमून को डीयर मून, थंडर मून, हे मून और विर्ट मून के नाम से भी जाना जाता है.

 

ट्रेन्डिंग फोटोज़