दिल्ली (Delhi) में सब्जी बेचने वाले दुकानदारों का कहना है कि किसानों के आंदोलन (Farmers Protest) की वजह से सप्लाई बुरी तरह से प्रभावित हुई है. थोक भाव में मौसमी सब्जियों की कीमत (Vegetable Prices) में 50 से 100 रुपये तक का उछाल आ गया है.
दिल्ली में सब्जी बेचने वाले दुकानदारों का कहना है कि किसानों के आंदोलन की वजह से सप्लाई बुरी तरह से प्रभावित हुई है. थोक भाव में मौसमी सब्जियों की कीमत में 50 से 100 रुपये तक का उछाल आ गया है. (फोटो साभार: ANI)
सिंघु और टिकरी बॉर्डर पर किसानों के प्रदर्शन की वजह से पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर से सब्जी और फल लाने वाले ट्रकों को दिल्ली-एनसीआर में पहुचने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ रही है. (फोटो साभार: PTI)
लगातार हो रहे किसानों के प्रदर्शन की वजह से दिल्ली के बॉर्डर बाधित हैं, जिससे सब्जी और फलों के दामों में आने वाले दिनों में और ज्यादा बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है. (फोटो साभार: PTI)
वहीं मंगलवार को केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और रेल मंत्री पीयूष गोयल से किसान नेताओं की मुलाकात के बाद भी कोई हल नहीं निकला. किसान नेताओं का कहना है कि जब तक सरकार न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) की गारंटी नहीं देगी और नए कृषि कानून को वापस नहीं लेती, तब तक किसानों का प्रदर्शन चलता रहेगा. (फोटो साभार: ANI)
हरियाणा और दिल्ली के साथ लगते सिंघु बॉर्डर के पास कुंडली हाईवे पर फलों और सब्जियों से लदे ट्रक फंसे हुए हैं. हजारों किसानों ने सड़क पर अपना डेरा जमा रखा है. (फोटो साभार: IANS)
ट्रेन्डिंग फोटोज़