Advertisement
trendingPhotos695426
photoDetails1hindi

#VijayiBhavaOnZee: भाई को ऑफिसर बना देख भावुक हुईं बहन सृष्टि, कही ये बात

भारतीय सेना के नए ऑफिसरों का हौसला बढ़ाने के लिए Zee News ने #VijayiBhavaOnZee कार्यक्रम का आयोजन किया.

1/5

कोरोना की वजह से भारतीय सेना के इन नए ऑफिसरों के परिवार वाले IMA नहीं पहुंच पाए. ऐसे में इनका हौसला बढ़ाने के लिए Zee News ने #VijayiBhavaOnZee कार्यक्रम का आयोजन किया. इस खास शो में लेफ्टिनेंट सृजन पांडेय की बहन ने अपने भाई की पर्सनल और प्रोफेशनल बातें शेयर कीं.

2/5

लेफ्टिनेंट सृजन पांडे की बहन सृष्टि ने कहा- भाई मुझे और पूरे परिवार को आप पर गर्व है. हम सभी ने इस दिन का इंतजार 9 साल से किया. हम ZEE NEWS के जरिए अपने भाई को देख पा रहे हैं, हमारे लिए ये खुशी का मौका है. मेरा भाई दुनिया का सबसे बेस्ट भाई है. मेरा भाई बहुत समझदार हो गया है. ये अपने जूनियर और सीनियर सबकी बहुत रिस्पेक्ट करता है.

3/5

सृष्टि अपने भाई लेफ्टिनेंट सृजन पांडे से बात करते हुए भावुक हो गईं. उन्होंने कहा कि हम दोनों ज्यादातर घर से बाहर ही रहे हैं. हम दोनों एक-दूसरे के बहुत क्लोज हैं. ये मुझे तंग भी बहुत करता है. शायद इसीलिए आज भाई आपकी बहुत याद आ रही है.

4/5

लेफ्टिनेंट सृजन पांडे ने बताया कि इस समय मेरे मम्मी और पापा अरुणाचल प्रदेश में हैं. बहन मां से कहना कि वो सभी सेना के जवानों को अपना बेटा मानें. मैं आज बहुत अच्छा फील कर रहा हूं, मैं हमेशा से इस दिन का इंतजार कर रहा था. मेरी ट्रेनिंग में मुझे सिखाया है कि ड्यूटी और राष्ट्र सबसे पहले है.

5/5

इसके अलावा अनुपम खेर ने नए अधिकारियों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि आज के दिन आपका परिवार दूर है, लेकिन आपके साथ पूरा देश है. हम सभी आपके सुखद भविष्य की कामना करते हैं. देशवासी आपके सदैव ऋणी रहेगा.

ट्रेन्डिंग फोटोज़