Trending Photos
नई दिल्ली: मणिपुर (Manipur) में सेना के काफिले पर हमला करने वाले पी एल ए (PLA) और एम एन पी एफ (MNPF) के 10 उग्रवादियों के खिलाफ एनआईए (NIA) ने बड़ी कार्रवाई की है. देश की राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने इन सभी आरोपियों को अपनी मोस्ट वांटेड लिस्ट में रखा है.
देश की सबसे बड़ी जांच एजेंसी ने सभी हमलावरों की पहचान फाइनल करते हुए लिस्ट जारी की है. इस सूची में उग्रवादियों के नाम, पता, फोटो और पहचान की जानकारी शामिल है. आपको बता दें कि पिछले साल 13 नवंबर को मणिपुर में असम राइफल्स (Assam Rifles) के काफिले पर हुए हमले में इन्हीं 10 लोगों की टुकड़ी का हाथ था.
ये भी जानिए: Indian-Russia Arms Deal: भारत को मिले 72,000 AK-103 राइफल्स, रूस के साथ हुई थी डील
पिछले साल 13 नवंबर को सेना के काफिले पर घात लगाकर हुए उग्रवादी हमले की जिम्मेदारी मणिपुर में सक्रिय Peoples Liberation Army (PLA) ने ली है. इस कायराना हमले में असम राइफल्स के एक कर्नल समेत कुल 7 लोगों की मौत हुई थी.
जानकारों के मुताबिक घात लगाकर इस हमले को PLA ने अंजाम दिया था. सूत्रों के मुताबिक सेना के काफिले पर हुए हमले में 10 से ज्यादा PLA का काडर शामिल था. जिन्होंने काफिले पर IED विस्फोट करने के बाद फायरिंग की थी.