PM मोदी और CM योगी को ट्विटर पर मिली बम से उड़ाने की धमकी, मामले की जांच में जुटी UP पुलिस
Advertisement
trendingNow11022864

PM मोदी और CM योगी को ट्विटर पर मिली बम से उड़ाने की धमकी, मामले की जांच में जुटी UP पुलिस

रविवार को पीएम मोदी और UP के सीएम योगी आदित्यनाथ को एक ट्विटर अकाउंट से बम से उड़ाने की धमकी दी गई है. पुलिस को संदेह है कि यह अकाउंट फर्जी था.

फाइल फोटो.

लखनऊ: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) को रविवार को एक व्यक्ति के ट्विटर अकाउंट से बम से उड़ाने की दी गई. इस कथित धमकी के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

  1. PM मोदी और CM योगी को ट्विटर पर मिली धमकी
  2. धमकी देने वाला अकाउंट फर्जी होने की संभावना
  3. पहले भी कई बार मिल चुकी हैं ऐसी धमकियां

ट्विटर पर मिली धमकी

पुलिस उपायुक्त (अपराध) प्रमोद कुमार तिवारी ने बताया, 'यह मामला तब सामने आया जब हमें UP-112 (पुलिस हेल्पलाइन) से इसकी सूचना मिली. किसी ने ट्विटर पर शरारत की है.'

यह भी पढ़ें: दिल्ली की हवा में नहीं आया कोई सुधार, AQI अब भी ‘गंभीर’ श्रेणी में

धमकी देने वाला अकाउंट फर्जी होने की संभावना

ट्विटर पर धमकी देने वाले व्यक्ति का नाम पूछे जाने पर प्रमोद तिवारी ने आशंका जताई कि संभव है कि धोखाधड़ी और गलत नाम का इस्तेमाल करके बनाए गए ट्विटर अकाउंट से धमकी दी गई हो, इसलिए जब तक जांच नहीं हो जाती और शरारत करने वाले का असली नाम पता नहीं चल जाता, तब तक किसी का नाम लेना ठीक नहीं है. पुलिस ने इस संबंध में ट्विटर से जानकारी मांगी है.

यह भी पढ़ें: सत्यपाल मलिक बोले- जानवर की मौत पर आंसू बहाते हैं नेता, 600 किसानों की शहादत पर चुप क्यों?

पहले भी कई बार मिल चुकी धमकी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लेकर पहले भी कई बार धमकी के साथ ही सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक कमेंट किए जा चुके हैं. जिस पर पुलिस ने मुकदमे दर्ज करने के साथ ही कई आरोपियों को गिरफ्तार करके जेल भी भेजा है.

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news