लालकृष्ण आडवाणी के घर जाकर PM मोदी ने दी जन्मदिन की बधाई
Advertisement
trendingNow1781791

लालकृष्ण आडवाणी के घर जाकर PM मोदी ने दी जन्मदिन की बधाई

आज भाजपा (BJP) के वरिष्ठ नेता और  पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी (Lal Krishna Advani) का जन्मदिन है.

लालकृष्ण आडवाणी के घर जाकर PM मोदी ने दी जन्मदिन की बधाई

नई दिल्ली: आज भाजपा (BJP) के वरिष्ठ नेता और  पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी (Lal Krishna Advani) का जन्मदिन है. लाल कृष्ण आडवाणी आज (रविवार) को  93 वर्ष के हो गए.  इस मौके पर पीएम नरेंद्र  मोदी (PM Narendra Modi) ने उनके घर जाकर उन्हें बधाई दी. प्रधानमंत्री के साथ गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा भी मौजूद थे.

बता दें कि आडवाणी भाजपा के उन वरिष्ठतम नेताओं में से हैं जिन्होंने दशकों तक भाजपा को सशक्त बनाने के लिए मेहनत की. उन्होंने राम मंदिर (Ram Mandir) आंदोलन की अगुआई की तो राम मंदिर बनते भी देखा. 

1995 का बर्थडे आज तक नहीं भूले होंगे Lal Krishna Advani, अटल जी ने दिया था सरप्राइज

 

लाल कृष्ण आडवाणी का जन्म कराची (अब पाकिस्तान) में 1927 में हुआ था. उन्होंने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के स्वयंसेवक के तौर पर अपने सार्वजनिक जीवन की शुरुआत की. आडवाणी भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रहे. 1997 में मोरारजी देसाई की सरकार में भी सूचना और प्रसारण मंत्री रहे. इसके बाद अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में दो बार गृह मंत्री (1998-99, 1999-2004) और उप प्रधानमंत्री (2002 से 2004) रह चुके हैं.

ये भी देखें-

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news