Trending Photos
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) के बीच क्वाड देशों की बैठक से पहले एक महत्वपूर्ण मीटिंग हो सकती है. इस मुलाकात में कई अहम मुद्दों पर बातचीत की उम्मीद है. क्वाड समूह के सदस्य देश (Quad Members) व्हाइट हाउस (White House) में 24 सितंबर को बैठक करने वाले हैं. इस बैठक में अफगानिस्तान सहित कई विषयों पर चर्चा होनी है.
‘हिंदुस्तान टाइम्स’ की रिपोर्ट के अनुसार, व्हाइट हाउस (White House) में क्वाड समूह (Quad Group) की बैठक से पहले पीएम मोदी (PM Modi) और जो बाइडेन के बीच चर्चा हो सकती है. रिपोर्ट में वॉशिंगटन और नई दिल्ली के अधिकारियों के हवाले से बताया गया है कि पीएम मोदी पहले 23 सितंबर को ऑस्ट्रेलिया और जापान के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे. अधिकारियों ने बताया कि जापान के प्रधानमंत्री योशिहिडे सुगा और ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन के साथ पीएम मोदी मुक्त, खुले, समृद्ध और नियम आधारित हिंद-प्रशांत क्षेत्र पर बात करेंगे.
ये भी पढ़ें -ऊंचाई पर उखड़ जाती है Chinese Army की सांसें, भारत के आगे टिकने की हिम्मत नहीं
24 सितंबर को पीएम मोदी पहले अमेरिकी की उप-राष्ट्रपति कमला हैरिस के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे. इसके बाद उनकी मुलाकात राष्ट्रपति बाइडेन से होगी. इसके बाद व्हाइट हाउस में क्वाड बैठक का आयोजन किया जाएगा. उम्मीद की जा रही है कि जिस तरह पीएम मोदी क्वाड देशों के साथ द्वपक्षीय बैठक करेंगे, उसी तरह अन्य नेता भी शिखर सम्मेलन से पहले द्वपक्षीय वार्ता कर सकते हैं.
अधिकारियों का कहना है कि क्वाड बैठक के बाद हिंद-प्रशांत क्षेत्र को लेकर कोई बड़ा बयान सामने आ सकता है. साथ ही तालिबान पर भी महत्वपूर्ण चर्चा होने की उम्मीद है. इसके अलावा क्वाड नेता चीन (China) से शुरू हुई कोरोना महामारी और दुनिया में वैक्सीन की उपलब्धता पर भी विचार-विमर्श करेंगे. रिपोर्ट में बताया गया कि इस बैठक में जलवायु संकट पर भी बातचीत हो सकती है.