Independence Day: लाल किले की प्राचीर से PM मोदी का ऐलान, बोले- अगले साल 15 अगस्त को मैं फिर आऊंगा
Advertisement
trendingNow11825574

Independence Day: लाल किले की प्राचीर से PM मोदी का ऐलान, बोले- अगले साल 15 अगस्त को मैं फिर आऊंगा

PM Modi from Lal Qila: 77वें स्वतंत्रता दिवस भाषण के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने अगले साल 15 अगस्त को फिर से लाल किले पर वापस आने का भी ऐलान कर दिया और कहा कि अगली बार फिर देश की उपलब्धियों को आपके सामने रखूंगा.'

Independence Day: लाल किले की प्राचीर से PM मोदी का ऐलान, बोले- अगले साल 15 अगस्त को मैं फिर आऊंगा

PM Modi on Independence Day: 77वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने लाल किले की ऐतिहासिक प्राचीर से तिरंगा फहराया और देश को संबोधित करते हुए सरकार की उपलब्धियां गिनाई. पीएम मोदी ने अपने दूसरे कार्यकाल में आखिरी बार लाल किले (Lal Qila) से दिया, लेकिन इसके साथ ही उन्होंने अगले साल 15 अगस्त को फिर से लाल किले पर वापस आने का भी ऐलान कर दिया और कहा कि अगली बार फिर देश की उपलब्धियों को आपके सामने रखूंगा.'

अगले साल 15 अगस्त को मैं फिर आऊंगा लाल किला: पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने 77वें स्वतंत्रता दिवस भाषण के दौरान लाल किले से कहा, '2019 में प्रदर्शन के आधार पर आपने मुझे एक बार फिर आशीर्वाद दिया. अगले पांच साल अभूतपूर्व विकास के हैं. 2047 के सपने को साकार करने का सबसे बड़ा स्वर्णिम क्षण आने वाले पांच साल हैं. अगली बार 15 अगस्त को इसी लाल किले से देश की उपलब्धियों और विकास को आपके सामने रखूंगा.'

2047 तक विकसित देश बनेगा भारत: पीएम नरेंद्र मोदी

पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने लाल किले से भाषण देते हुए ऐलान किया कि 2047 तक भारत विकसित देश बन जाएगा. उन्होंने कहा, 'मेरा दृढ़ विश्वास है कि 2047 में जब देश आजादी के 100 वर्ष मनाएगा तो देश एक विकसित भारत होगा. मैं यह बात अपने देश की क्षमता और उपलब्ध संसाधनों के आधार पर कहता हूं, लेकिन समय की मांग तीन बुराइयों से लड़ने की है - भ्रष्टाचार, वंशवाद और तुष्टिकरण.'

पीएम मोदी ने आगे कहा, 'चलता-चलाता काल चक्र, अमृत काल का भाल चक्र, सबके सपने अपने सपने, पनपे सपने सारे, धीर चले वीर चले, चले युवा हमारे, नीति सही रीति नई, गति सही राह नई, चुनो चुनौती सीना तान, जग में बढ़ाओ देश का नाम.'

Trending news