PM मोदी ने राजस्थान कांग्रेस की लड़ाई पर कसा तंज तो सचिन पायलट ने किया पलटवार, कही ये बात
Advertisement
trendingNow11719747

PM मोदी ने राजस्थान कांग्रेस की लड़ाई पर कसा तंज तो सचिन पायलट ने किया पलटवार, कही ये बात

Rajasthan Politics: पीएम मोदी ने अजमेर की रैली में कहा, '5 साल पहले आपने राजस्थान में भी एक जनादेश दिया था और बदले में राजस्थान को क्या मिला, अस्थिरता और अराजकता. यहां 5 साल से मंत्री, विधायक और मुख्यमंत्री आपस में लड़ने में ही व्यस्त हैं.’

PM मोदी ने राजस्थान कांग्रेस की लड़ाई पर कसा तंज तो सचिन पायलट ने किया पलटवार, कही ये बात

Rajasthan Assembly Election: पीएम मोदी द्वारा बुधवार को अजमेर की रैली में कांग्रेस की अंदरूनी लड़ाई का मुद्दा उठाए जाने पर कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा, ‘प्रधानमंत्री बार-बार यहां आ रहे हैं, उनके आने से यह बात साफ दिख रही है कि बीजेपी में राजस्थान का नेतृत्व सक्षम नहीं है विपक्ष की भूमिका निभाने में.’

राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम ने कहा, ‘पिछले साढ़े 4 साल में बीजेपी ने सदन में और सदन के बाहर यह प्रमाण नहीं दिया कि वो एक मजबूत विपक्ष है. उनके पास विधायकों की संख्या ठीक है फिर भी वो सभी मुद्दों पर फेल हुए हैं. जनता भी बीजेपी से अब उम्मीद खो चुकी है.’

क्या कहा था पीएम मोदी ने?
पीएम मोदी ने अजमेर की रैली में कांग्रेस, और राजस्थान की गहलोत सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा, ‘2014 में आप लोगों ने कई साल बाद केंद्र में एक स्थिर सरकार बनाई. भाजपा ने आपके हर आदेश की मर्यादा रखी है. मगर 5 साल पहले आपने राजस्थान में भी एक जनादेश दिया था और बदले में राजस्थान को क्या मिला, अस्थिरता और अराजकता. यहां 5 साल से मंत्री, विधायक और मुख्यमंत्री आपस में लड़ने में ही व्यस्त हैं.’

गौरतलब है कि राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच लंबे समय से खींचतान चल रही है.  कांग्रेस आलाकमान की ओर से सोमवार को इन दोनों नेताओं के बीच सुलह की कोशिश की गई. पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी ने गहलोत और पायलट के साथ बैठक की जिसके बाद पार्टी ने फैसला लिया कि अशोक गहलोत और सचिन पायलट दोनों मिलकर बीजेपी के खिलाफ संयुक्त लड़ाई में चुनाव लड़ेंगे.

रैली में और क्या बोले पीएम मोदी?
प्रधानमंत्री ने कहा, ‘जब लूट की बात होती है तो कांग्रेस किसी में भेदभाव नहीं करती. कांग्रेस देश के हर नागरिक को, गरीब, दलित, पीड़ित, शोषित, वंचित, आदिवासी और अल्पसंख्यक सभी को समान भाव से लूटती है.’  उन्होने कहा, ‘ये बहुत जरूरी होता है कि जो पैसा सरकार भेजे वो पूरा का पूरा विकास के कार्यों में लगे. लेकिन कांग्रेस ने अपने शासन में देश का खून चूसने वाली ऐसी भ्रष्ट व्यवस्था बना दी थी जो देश के विकास को खाए जा रही थी.’

Trending news