White House में पीएम मोदी का जोरदार स्वागत, बाइडेन और फर्स्ट लेडी से मिलेगा ये तोहफा
Advertisement
trendingNow11748307

White House में पीएम मोदी का जोरदार स्वागत, बाइडेन और फर्स्ट लेडी से मिलेगा ये तोहफा

White House पहुंचने पर राष्ट्रपति जो बाइडेन ने पीएम मोदी का स्वागत किया. प्रधानमंत्री मोदी ने जो बाइडेन और जिल बाइडेन से मुलाकात की. पीएम मोदी को राष्ट्रपति और उनकी पत्नी की ओर से खास तोहफा भी मिलेगा. 

White House में पीएम मोदी का जोरदार स्वागत, बाइडेन और फर्स्ट लेडी से मिलेगा ये तोहफा

PM Modi US Visit: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अमेरिका की पहली राजकीय यात्रा के दूसरे चरण में बुधवार को वाशिंगटन पहुंचे. इस दौरान वह अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे और अमेरिकी कांग्रेस (संसद) के संयुक्त सत्र को संबोधित करेंगे.  पीएम मोदी न्यूयॉर्क से वाशिंगटन पहुंचे, जहां उन्होंने नौवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में दिन की शुरुआत में संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में एक ऐतिहासिक कार्यक्रम का नेतृत्व किया, जिसमें संयुक्त राष्ट्र के अधिकारियों, राजनयिकों और प्रमुख हस्तियों ने भाग लिया.

बाइडेन और प्रथम महिला जिल बाइडेन के निमंत्रण पर अमेरिका दौरा कर रहे प्रधानमंत्री गुरुवार को राजकीय भोज में शामिल होंगे जहां कई अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहेंगे. पीएम मोदी वाशिंगटन, डीसी में ज्वाइंट बेस एंड्रयूज पहुंचे, जहां लगातार बारिश के बीच उन्हें ‘गार्ड ऑफ ऑनर’ दिया गया. रेनकोट पहने प्रधानमंत्री दोनों देशों के राष्ट्रगान के लिए खड़े हुए.

पीएम मोदी को मिलेगा ये तोहफा

व्हाइट हाउस पहुंचने पर राष्ट्रपति जो बाइडेन ने पीएम मोदी का स्वागत किया. प्रधानमंत्री मोदी ने जो बाइडेन और जिल बाइडेन से मुलाकात की. पीएम मोदी को राष्ट्रपति और उनकी पत्नी की ओर से खास तोहफा भी मिलेगा. 

व्हाइट हाउस के मुताबिक, आधिकारिक उपहार के रूप में, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और प्रथम महिला जिल बाइडेन पीएम मोदी को 20वीं सदी की शुरुआत की एक हस्तनिर्मित, प्राचीन अमेरिकी पुस्तक गैली भेंट करेंगे. राष्ट्रपति बाइडेन पीएम मोदी को एक विंटेज अमेरिकी कैमरा भी उपहार में देंगे, जिसके साथ जॉर्ज ईस्टमैन के पहले कोडक कैमरे के पेटेंट का एक अभिलेखीय प्रतिकृति प्रिंट और अमेरिकी वन्यजीव फोटोग्राफी की एक हार्डकवर पुस्तक भी होगी. जिल बाइडेन पीएम मोदी को 'कलेक्टेड पोयम्स ऑफ रॉबर्ट फ्रॉस्ट' की हस्ताक्षरित, प्रथम संस्करण प्रति उपहार में देंगी. 

यात्रा से पहले पीएम मोदी ने क्या कहा था?

अपनी यात्रा से पहले जारी एक बयान में पीएम मोदी ने कहा था कि अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन और प्रथम महिला जिल बाइडेन की तरफ से राजकीय यात्रा के लिए यह विशेष निमंत्रण दर्शाता है कि दोनों लोकतांत्रिक देशों के बीच साझेदारी कितनी अहम एवं मजबूत है. 

प्रधानमंत्री ने कहा कि सितंबर 2021 में उनकी अमेरिका की पिछली यात्रा के बाद से उन्हें और राष्ट्रपति बाइडेन को कई बार मिलने का अवसर मिला है. पीएम मोदी ने कहा, यह यात्रा हमारी साझेदारी की गहराई एवं विविधता को समृद्ध करने का एक अवसर होगी. 

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news