G-20: PM मोदी के स्वागत भाषण से हुई जी-20 समिट की शुरुआत, संबोधन में ‘भारत’ शब्द का इस्तेमाल किया, दिया ये बड़ा संदेश
Advertisement
trendingNow11862767

G-20: PM मोदी के स्वागत भाषण से हुई जी-20 समिट की शुरुआत, संबोधन में ‘भारत’ शब्द का इस्तेमाल किया, दिया ये बड़ा संदेश

G-20 Summit 9 September: प्रधानमंत्री मोदी ने दो दिवसीय जी-20 शिखर सम्मेलन के पहले दिन दुनिया को बड़ा संदेश दिया है. क्या कुछ कहा पीएम मोदी ने अपने स्वागत भाषण में आइए जानते हैं.

G-20: PM मोदी के स्वागत भाषण से हुई जी-20 समिट की शुरुआत, संबोधन में ‘भारत’ शब्द का इस्तेमाल किया, दिया ये बड़ा संदेश

PM Modi speech @ G-20: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत भाषण के साथ भारत की अध्यक्षता में जी-20 समिट की शुरुआत हो गई है. पीएम मोगी ने अपने संबोधन में 140 करोड़ देशवासियों समेत पूरी दुनिया को अहम संदेश दिया है. मोदी ने जी-20 शिखर सम्मेलन को संबोधित करते हुए देश का नाम लेते समय ‘भारत’ शब्द का इस्तेमाल किया. वहीं उनकी सामने रखे बोर्ड में 'भारत' लिखा था. 

मोरक्को भूकंप के बाद आपदा पीड़ित देश को मदद का भरोसा

पीएम मोदी ने अपने संबोधन की शुरुआत अफ्रीकी देश में आए भीषण भूकंप का जिक्र करते हुए की. पीएम मोदी ने इस आपदा पर दुख जताते हुए मृतकों को श्रद्धांजलि दी. वहीं पीड़ित परिजनों के प्रति अपनी संवेदना को जताते हुए पीएम मोदी ने कहा कि दुख की इस घड़ी में पूरी दुनिया मोरक्को के साथ है, हम हर संभव मदद करने को तैयार हैं.

सदियों पुरानी समस्याएं अब जवाब मांग रही हैं: PM Modi

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कोविड-19 महामारी के बाद दुनिया विश्वास की कमी से जूझ रही है तथा युद्ध ने इसे और गहरा कर दिया है. हम ऐसे दौर में जी रहे हैं, जब सदियों पुरानी समस्याएं जवाब मांग रही हैं, हमें मानव-केंद्रित दृष्टिकोण के साथ अपनी जिम्मेदारियों को पूरा करने की जरूरत है.

भारत मंडपम-महाशक्तियों का संगम

भारत मंडपम में दुनिया के बड़े-बड़े नेता वैश्विक समस्याओं पर मंथन कर रहे हैं. पहले सत्र की थीम 'वन अर्थ' है. जो सुबह करीब 10:30 बजे शुरू होने के बाद दोपहर 1:30 बजे तक चलेगा. पहले सेशन 'वन अर्थ' के मंथन के बाद बाद वर्किंग लंच होगा. वहीं दोपहर 3:00 बजे से 4:45 बजे तक भारत मंडपम के लेवल 2 के समिट हॉल में दूसरा सत्र 'वन फैमिली' (एक परिवार) होगा. इसके बाद नेता और प्रतिनिधिमंडल के प्रमुख होटलों में लौटेंगे और 7:00 बजे से रात 8:00 बजे तक रात्रिभोज होगा. वहीं रात 8:00 बजे से 9:15 बजे तक रात के खाने पर बातचीत होगी. इसके बाद वे सभी साउथ या वेस्ट प्लाजा से होटलों के लिए प्रस्थान करेंगे.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news