PM Modi ने कविता के जरिए किया साल 2021 का स्‍वागत, लिखा- 'अभी तो सूरज उगा है'
Advertisement
trendingNow1819698

PM Modi ने कविता के जरिए किया साल 2021 का स्‍वागत, लिखा- 'अभी तो सूरज उगा है'

2021 के आगाज के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक प्रेरक कविता (Poem) लिखी है, जिसे MyGovIndia के ट्विटर हैंडल से साझा किया गया है. इस कविता का शीर्षक है-'अभी तो सूरज उगा है'. इस कविता को एक वीडियो के साथ ट्वीट किया गया है. 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (इंस्‍टाग्राम)

नई दिल्‍ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने एक कविता के जरिये नए साल का स्‍वागत किया है. 2021 के आगाज के मौके पर उन्‍होंने एक प्रेरक कविता (Poem) लिखी है, जिसे MyGovIndia के ट्विटर हैंडल से साझा किया गया है. इस कविता का शीर्षक है-'अभी तो सूरज उगा है'. 

  1. नए साल के स्‍वागत में पीएम मोदी ने लिखी कविता 
  2. कविता को MyGovIndia के ट्विटर हैंडल ने किया है साझा 
  3. नए साल की शुभकामनाएं भी दीं 

इस कविता को एक वीडियो के साथ ट्वीट किया गया है. वीडियो के कैप्‍शन में लिखा गया है, 'आइए, नए साल के पहले दिन की शुरुआत हमारे प्रिय पीएम @narendramodi द्वारा लिखित प्रेरक कविता 'अभी तो सूरज उगा है' के साथ करें.' 

किसानों को भी दिया ट्रिब्‍यूट 
कविता के साथ साझा किए गए वीडियो में फ्रंटलाइन वर्कर्स डॉक्टरों, सैनिकों, पुलिस और यहां तक कि किसानों को भी ट्रिब्‍यूट दिया गया है. पीएम मोदी की यह कविता महामारी के कारण पैदा हुए संकट और उसके कारण लोगों को हुई कठिनाई को बताती है.

ये भी पढ़ें: GST Collection: दिसंबर में GST कलेक्शन ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, जमकर आया टैक्स

इसके अलावा प्रधानमंत्री ने भी ट्विटर के जरिये नए साल की शुभकामनाएं दीं. उन्होंने लिखा, 'आपको 2021 की शुभकामनाएं! यह साल अच्छा स्वास्थ्य, आनंद और समृद्धि लाए. साथ ही आशा और कल्याण लाए.'

हाल ही में, पीएम मोदी ने एम्स राजकोट की आधारशिला रखी थी और कोरोना वारियर्स को याद किया था. उन्होंने अपने संबोधन में कहा था कि 2021 का मंत्र 'दवाई भी, कड़ाई भी' होगा. उन्होंने लोगों से टीकाकरण के बाद भी सभी सावधानियों का सख्ती से पालन करने का आग्रह किया था.

 

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news