Trending Photos
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने (PM Narendra Modi) वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए असम (Assam) के तेजपुर विश्वविद्यालय (Tezpur University) के 18वें दीक्षांत समारोह में हिस्सा लिया. इस कार्यक्रम में असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल और शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक भी मौजूद रहे. इस दौरान छात्रों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, आज 1200 से ज्यादा स्टूडेंट्स के लिए जीवन भर याद रहने वाला क्षण है. आज आप जितना खुश हैं उतना ही मैं भी हूं. पीएम मोदी ने छात्रों से कहा, आपने तेजपुर यूनिवर्सिटी में जो सीखा है वो असम और देश की प्रगति को गति और ऊंचाई देगा. कचरे से कंचन बनाने की जिम्मेदारी आपने उठाई है.
PM Shri @narendramodi addresses 18th Convocation of Tezpur University. https://t.co/JAZiVHJABc
— BJP (@BJP4India) January 22, 2021
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने तेजपुर यूनिवर्सिटी (Tezpur University) के कार्यक्रम में कहा, आपके शिक्षक, आपके माता पिता के लिए भी आज का दिन बहुत अहम है. सबसे बड़ी बात आज से आपके करियर के साथ तेजपुर विश्वविद्यालय का नाम हमेशा के लिए जुड़ गया है. उन्होंने कहा, हमारी सरकार नॉर्थ ईस्ट के विकास में जुटी है. कनेक्टिविटी, शिक्षा और स्वास्थ्य से लेकर हर सेक्टर में बेहतर काम हो रहा है, इससे आपके लिए अनेकों नई संभावनाएं बन रही हैं. इन संभावनाओं का छात्र पूरा लाभ उठाएं.
पीएम मोदी ने कहा, कोरोना काल में आत्मनिर्भर भारत अभियान हमारी शब्दावली का अहम हिस्सा हो गया है. हमारा पुरुषार्थ, हमारे संकल्प, हमारी सिद्धि, हमारे प्रयास ये हम सब अपने ईर्द-गिर्द महसूस कर रहे हैं. पीएम मोदी ने आगे कहा, तेजपुर विश्वद्यालय एक पहचान अपने इनोवेशन सेंटर के लिए भी है. आपके ग्रास रूट इनोवेशन, वोकल फॉर लोकल को भी नई ताकत देते हैं. ये इनोवेशन स्थानीय समस्याओं को सुलझाने में काम आ रहे हैं जिससे विकास के नए द्वार खुल रहे हैं. तेजपुर यूनिवर्सिटी के इनोवेटिव प्रयासों की तराफ करते हुए पीएम मोदी ने छात्रों से कहा, 'आपने कचरे से कंचन बनाने की जिम्मेदारी उठाई है.' इस दौरान पीएम मोदी ने ऑस्ट्रेलिया को हराने वाली टीम इंडिया की भी जमकर तारीफ की.
LIVE TV