बजट वेबिनार में बोले PM Modi- छोटे-छोटे शहरों और गांवों के लोगों के परिश्रम से बनेगा आत्मनिर्भर भारत
Advertisement
trendingNow1855913

बजट वेबिनार में बोले PM Modi- छोटे-छोटे शहरों और गांवों के लोगों के परिश्रम से बनेगा आत्मनिर्भर भारत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने शुक्रवार को वित्त मंत्रालय द्वारा आयोजित वेबिनार को संबोधित करते हुए कहा कि आत्मनिर्भर भारत सिर्फ बड़े उद्योगों या बड़े शहरों से नहीं बनेगा. आत्मनिर्भर भारत छोटे-छोटे शहरों और गांवों के लोगों के परिश्रम से बनेगा.

पीएम मोदी ने वित्त मंत्रालय द्वारा आयोजित वेबिनार को संबोधित किया.

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने शुक्रवार को वित्त मंत्रालय द्वारा आयोजित वेबिनार को संबोधित किया. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि देश के फाइनेंशियल सेक्टर को लेकर सरकार का विजन बिल्कुल साफ है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि देश में कोई भी जमाकर्ता (Depositor) हो या कोई भी इन्वेस्टर (Investor). दोनों ही विश्वास और पारदर्शिता अनुभव करें, ये हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है.

  1. नरेंद्र मोदी ने वित्त मंत्रालय द्वारा आयोजित वेबिनार को संबोधित किया
  2. पीएम मोदी ने कहा कि वित्तीय व्यवस्था विश्वास पर टिकी है
  3. पीएम ने कहा कि लोगों के परिश्रम से बनेगा आत्मनिर्भर भारत
  4.  

'विश्वास पर टिकी है वित्तीय व्यवस्था'

वेबिनार को संबोधित करते हुए नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने कहा, 'देश की वित्तीय व्यवस्था चलती हुई अगर किसी एक बात पर टिकी हुई है तो वो है- विश्वास. विश्वास अपनी कमाई की सुरक्षा का. विश्वास निवेश के फलने फूलने का. विश्वास देश के विकास का.' उन्होंने कहा, 'सामान्य परिवारों की कमाई की सुरक्षा गरीब तक सरकारी लाभ की प्रभावी और लीकेज फ्री डिलीवरी, देश के विकास के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़े निवेश को प्रोत्साहन, ये सभी हमारी प्राथमिकता है.'

ये भी पढ़ें- पीएम मोदी ने Khelo India Winter Games का किया उद्घाटन, J&K बनेगा विंटर गेम्स का गढ़

पीएम ने बताया भारत कैसे बनेगा आत्मनिर्भर

पीएम नरेंद्र मोदी ने आगे कहा, 'आत्मनिर्भर भारत सिर्फ बड़े उद्योगों या बड़े शहरों से नहीं बनेगा. आत्मनिर्भर भारत छोटे-छोटे शहरों और गांवों के लोगों के परिश्रम से बनेगा. आत्मनिर्भर भारत किसानों से और कृषि उत्पादों को बेहतर बनाने वाली इकाइयों से बनेगा.' उन्होंने आगे कहा, 'सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास इसका मंत्र फाइनेंशल सेक्टर पर स्पष्ट दिख रहा है. आज गरीब हो, किसान हो, पशुपालक हो, मछुआरे हों या छोटे दुकानदार हों सबके लिए क्रेडिट एक्सेस हो पाया है.'

लाइव टीवी

'छोटे उद्यमियों तक पहुंचा ऋण'

प्रधानमंत्री ने कहा, 'मुद्रा योजना से ही बीते सालों में करीब 15 लाख करोड़ रुपये का ऋण छोटे उद्यमियों तक पहुंचा है. इसमें भी लगभग 70 प्रतिशत महिलाएं हैं और 50 प्रतिशत से ज्यादा दलित, वंचित, आदिवासी और पिछड़े वर्ग के उद्यमी हैं.' उन्होंने आगे कहा, 90 लाख MSME ने कोरोना काल के दौरान 2.4 ट्रिलियन रुपये की क्रेडिट प्राप्त की है. सरकार ने व्यवसायों के लिए कृषि, कोयला और अंतरिक्ष क्षेत्र को भी दूसरों के बीच खोला है.'

'फाइनेंशियल सेक्टर को लेकर सरकार का विजन साफ'

वित्त सेवा क्षेत्रों में बजट लागू पर वेबिनार में पीएम मोदी ने कहा, 'देश के फाइनेंशियल सेक्टर को लेकर सरकार का विजन बिल्कुल साफ है. देश में कोई भी जमाकर्ता हो या कोई भी निवेशक हो, दोनों ही विश्वास और पारदर्शिता अनुभव करें, ये हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है.' उन्होंने आगे कहा, 'हमारा लगातार ये प्रयास है कि जहां संभव हो वहां प्राइवेट उद्यम को ज्यादा से ज्यादा प्रोत्साहित किया जाए, लेकिन इसके साथ-साथ बैंकिंग और बीमा में पब्लिक सेक्टर की भी एक प्रभावी भागीदारी अभी देश की ज़रूरत है.'

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news