2019 में पीएम मोदी की भूटान यात्रा के दौरान पहले चरण के रूपे कार्ड (RuPay Card) की लॉन्चिंग हुई थी. RuPay कार्ड के पहले चरण की शुरुआत के बाद भारत के नागरिक भूटान भर के एटीएम और प्वाइंट ऑफ सेल (PoS) टर्मिनलों पर जाकर ट्रांजेक्शन कर पाने में सक्षम हुए थे.
Trending Photos
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) और भूटान (Bhutan) के पीएम लोटे शेरिंग आज शुक्रवार को दूसरे चरण के रूपे कार्ड (RuPay Card) की शुरुआत करेंगे. इससे भूटान के नागरिकों को भारत में रूपे नेटवर्क का फायदा मिलेगा.
आपको बता दें कि 2019 में पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की भूटान (Bhutan) यात्रा के दौरान पहले चरण के रूपे कार्ड (RuPay Card) की लॉन्चिंग हुई थी. RuPay कार्ड के पहले चरण की शुरुआत के बाद भारत के नागरिक भूटान भर के एटीएम और प्वाइंट ऑफ सेल (PoS) टर्मिनलों पर जाकर ट्रांजेक्शन कर पाने में सक्षम हुए थे.
ये भी पढ़ें- कोरोना को लेकर हैं ये गलतफहमियां, निगेटिव रिपोर्ट से जुड़ी ये बातें जान लीजिए
गौरतलब है कि रूपे कार्ड, वीसा (Visa) और मास्टरकार्ड (Mastercard) की तरह एक इंडियन पेमेंट गेटवे है.